Advertisement
बिना डीबीटीएल फॉर्म भरे गैस नहीं
पटना: डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) फॉर्म नहीं भरने पर एजेंसी ग्राहकों को गैस नहीं दे रही है. एजेंसी की शर्त से शहर के गैस उपभोक्ता परेशान हैं,लेकिन एजेंसी ग्राहकों की नहीं सुन रही है. उपभोक्ताओं का कहना है अभी गैस दें. फिर फॉर्म भर देंगे. 31 मार्च तक 441.50 रुपये में गैस 31 […]
पटना: डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) फॉर्म नहीं भरने पर एजेंसी ग्राहकों को गैस नहीं दे रही है. एजेंसी की शर्त से शहर के गैस उपभोक्ता परेशान हैं,लेकिन एजेंसी ग्राहकों की नहीं सुन रही है. उपभोक्ताओं का कहना है अभी गैस दें. फिर फॉर्म भर देंगे.
31 मार्च तक 441.50 रुपये में गैस
31 मार्च तक फॉर्म नहीं भरने वालों को सब्सिडी रेट (441.50 रुपये) पर गैस मिलनी है, लेकिन एजेंसी नियमों का पालन नहीं कर रही है. जिन ग्राहकों ने डीबीटीएल फॉर्म जमा नहीं किया है,उन्हें एक अप्रैल से बाजार दर पर गैस मिलेगी, लेकिन अभी से ही एजेंसी परेशान कर रहे हैं. वर्तमान में बाजार दर 825 रुपये है. मंत्रलय ने फिर भी ग्राहकों को एक और मौका दिया है. एक अप्रैल से 30 जून,2015 तक बैंक खाता से लिंक अप नहीं कराने पर सब्सिडी का पैसा कंपनी के पास जमा रहेगा. अगर ग्राहकों ने लिंक अप करा लिया,तो पैसा ग्राहकों के खाते में आ जायेगा, लेकिन लिंक अप नहीं कराने पर पैसा लैप्स कर जायेगा.
उपभोक्ताओं की परेशानी
केस 1 : भारत गैस की उत्सव गैस सेवा एजेंसी. नॉर्थ पटेल निवासी फूल कुमार देवी ने कहा कि 10 दिन से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रहे हैं. गैस कनेक्शन लिये तीन महीने हुए. उसके बाद गैस नहीं दी. एजेंसी के कर्मी कहते हैं कि पहले फॉर्म भरें. तब अगला गैस देंगे.
केस 2 : पाटलिपुत्र स्थित इंडेन की अखंड ज्योति गैस एजेंसी. रिपोर्टर ने पूछा 15 दिन हो गये,अब तक गैस नहीं मिली है. एजेंसी कर्मी ने यह भी नहीं पूछा कि आपका कंज्यूमर नंबर कितना है, लेकिन कहा कि फॉर्म भरे हैं. रिपोर्टर ने जवाब दिया कि अभी नहीं भरे हैं. कर्मी ने तपाक से जवाब दिया कि जाइए पहले फॉर्म भरिये.
केस 3 : भारत गैस की एजेंसी उषाश्री गैस. भोजपुर कॉलोनी के मिथिलेश कुमार ने वेंडर से कहा कि गैस कब पहुंचाओगे. वेंडर ने कहा कि फॉर्म नहीं भरा है. इसलिए गैस नहीं मिलेगी.
एक -दूसरे पर दोषारोपण
डीबीटीएल फॉर्म को लेकर सभी एक -दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. गैस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मंत्रलय से हमारे ऊपर बहुत दबाव है. शीघ्र लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं एक एजेंसी के कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गैस कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने मौखिक निर्देश दिया है कि फॉर्म नहीं भरने वालों को गैस नहीं दें. पहले फॉर्म भरवायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement