पटना: वाणिज्य कर विभाग ने राज्य के बाहर चलने वाली बसों को नोटिस भेजा है. नोटिस मीठापुर बस स्टैंड या शहर में अन्य स्थानों से खुलने वाली बसों को जारी किया गया है. विभाग ने पटना से कोलकाता व रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में चलने वाली तमाम यात्री बसों को सख्त हिदायत दी है […]
पटना: वाणिज्य कर विभाग ने राज्य के बाहर चलने वाली बसों को नोटिस भेजा है. नोटिस मीठापुर बस स्टैंड या शहर में अन्य स्थानों से खुलने वाली बसों को जारी किया गया है. विभाग ने पटना से कोलकाता व रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में चलने वाली तमाम यात्री बसों को सख्त हिदायत दी है कि वह वाणिज्य कर चोरी करने वाले व्यवसायियों का माल ढोना बंद करें.
नहीं,तो कार्रवाई होगी. विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक कर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी बसों पर उचित कार्रवाई करें. इन बसों में छापेमारी भी होगी. मामले को ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद विभाग ने ठोस कार्रवाई की है. वाणिज्य कर विभाग ने इस संबंध में परिवहन विभाग को भी पत्र लिखा है.
बसों पर ओवर लोडिंग समेत अन्य मामलों में ठोस कार्रवाई करने को कहा है ताकि वाणिज्य कर की चोरी रोकी जा सके. परिवहन विभाग से वाणिज्य कर ने पूछा है कि आखिर यात्री बसों में कोलकाता समेत अन्य स्थानों से अवैध माल की ढुलाई कैसे हो रही है. इस पर विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कई गोदाम सील : वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने ढिल्लन फ्रेट कैरियर और पवन कैरिंग कॉरपोरेशन नामक दो कंपनियों के 17 शहरों में मौजूद 29 गोदामों पर छापेमारी कर इन्हें सील कर दिया है. विभाग जब्त सामान की समीक्षा में जुटा है. फिलहाल पटना में एक ट्रक से उतारे जा रहे 35 लाख के रेडिमेट गारमेंट को जब्त किया गया है. जिन स्थानों पर छापेमारी हुई है उनमें पटना, आरा, बक्सर, गया, नवादा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, दरभंगा, मधुबनी व बिहारशरीफ शामिल हैं. सभी गोदाम को सील कर दिया गया है.