21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने मांगी 30 लाख की रंगदारी, प्राथमिकी

पटना: मेयर अफजल इमाम के खिलाफ 30 लाख की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी बहादुरपुर थाने में दर्ज की गयी है. मेयर के साथ ही पांच अन्य लोगों फिरोज (आलमगंज), लल्लू महतो (संदलपुर), अजय महतो ( संदलपुर), इनके दो भाइयों को नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. यह प्राथमिकी संदलपुर के […]

पटना: मेयर अफजल इमाम के खिलाफ 30 लाख की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी बहादुरपुर थाने में दर्ज की गयी है. मेयर के साथ ही पांच अन्य लोगों फिरोज (आलमगंज), लल्लू महतो (संदलपुर), अजय महतो ( संदलपुर), इनके दो भाइयों को नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

यह प्राथमिकी संदलपुर के स्कूल संचालक दानिश आबदीन ने दर्ज करायी है. उनकी शिकायत पर आइपीसी की धारा 447/384/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान ने बताया कि जांच की जा रही है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, इसलिए इस संबंध में सीओ से भी रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है. उधर, मेयर ने बताया कि उन्हें जमीन से कोई लेना-देना नहीं है. दो पक्षों में कई वर्षो से जमीन का विवाद चल रहा है और वे पंचायती कराने के लिए गये थे. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी लिख देता है, तो तुरंत ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है, जबकि शिकायत मिलने पर जांच की जानी चाहिए थी.

22 जनवरी की घटना
दानिश ने लिखित शिकायत में बताया है कि मेरे मैनेजर शाहिद हसन संदलपुर स्थित जमीन पर जब 22 जनवरी को काम कराने गये, तो वहां फिरोज, चित्रकला स्टूडियो व चित्रकला साड़ी दुकान के मालिक लल्लू महतो, अजय महतो व उसके दो अन्य भाई और मेयर अफजल इमाम के चार व्यक्ति मेरी जमीन के आधे हिस्से पर पीछे से घेराबंदी करा रहे थे. मेरे मैनेजर ने मना किया, तो उन लोगों ने धमकी दी कि अगर घेराबंदी को रुकवाना है, तो 30 लाख देना होगा. नहीं तो जमीन और जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद मेयर अफजल इमाम अपने अंगरक्षक व चालक के साथ वहां पहुंचे मैनेजर को बुला कर फिर से 30 लाख की रंगदारी मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें