जानकारी के अनुसार बुद्धदेव चक निवासी नंद कि शोर यादव की पुत्री की शादी थी. बरात नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव से आयी थी. बरात में पटना सिटी के दीदारगंज के याराना म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार कार्यक्रम पेश करने के लिए बुलाये गये थे. मध्य रात्रि वे लोग बरात लगा कर पिकअप वैन से ग्रामीण सड़क से बुद्धदेव चक गांव होते दीदारगंज, पटना सिटी लौट रहे थे.
इसी क्रम में गांव के ही पास 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में उनका पिकअप वैन आ गया. इससे पूरे वैन में करेंट प्रवाहित होने लगा. इस कारण वैन पर पर सवार दो युवकों संटू कुमार (22 वर्ष , चुटकिया बाजार, मालसलामी, पटना सिटी) व रोहित कुमार ( 24 वर्ष, मथनीतल, पटना सिटी) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं , सूरज कुमार सहित एक अन्य कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज पटना के निजी नर्सिग होम में कराया जा रहा है. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार शाही ने पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.