संवाददाता,पटना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. गांधी घाट पर मुख्यमंत्री ने उन्हें याद किया. सशस्त्र बल ने सलामी भी दी. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव अतिश चंद्रा, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा,जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव मुकेश कुमार सिंह व शिवशंकर निषाद समेत अन्य मौजूद थे.पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन साजिश के तहत उनकी गोली मार कर हत्या की गयी थी. हत्या के 66 साल बीतने के बाद भी देश व विश्व में शांति व सब की समृद्धि के लिए बापू के सिद्धांत और बताये रास्तों की प्रासंगिकता को समझने और अपनाने का व्रत लेने का दिन है. कुछ समय से कुछ लोग महात्मा गांधी के हत्यारों को महिमा मंडित करने के देश विरोधी अभियान में लगे हैं. यह न केवल भारतीय समाज के लिए बल्कि विश्व समुदाय के लिए घातक व विनाशकारी है. महात्मा गांधी समाज के सबसे उपेक्षित व्यक्ति और समुदाय को भी विकास की मुख्य धारा में जोड़ना और विकास को उस तक पहुंचाना चाहते थे. यही न्याय के साथ विकास है. इसी प्रकार धर्म व पंथ के नाम पर समाज में अलगाव पैदा करना और लोगों को लड़ाने का सिलसिला जब तक नहीं रुकेगा, तब तक शांति व प्रेम की स्थापना नहीं हो सकती.
BREAKING NEWS
पुण्यतिथि पर याद किये गये बापू, मांझी व नीतीश ने दी श्रद्धांजलि,सं
संवाददाता,पटना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. गांधी घाट पर मुख्यमंत्री ने उन्हें याद किया. सशस्त्र बल ने सलामी भी दी. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव अतिश चंद्रा, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा,जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव मुकेश कुमार सिंह व शिवशंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement