— सीएस ने वित्त विभाग के साथ की बैठकसंवाददाता, पटनामुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ विभागों का पीएल (पर्सनल लेजर) एकाउंट या खाता खोलने को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जितने एकाउंट की जरूरत है, उतने एकाउंट खोले. ताकि सरकार को ज्यादा पैसा बैंकों में रखने की जरूरत नहीं पड़े. अब तक 14 पीएल एकाउंट खुल चुके हैं. छह एकाउंट खोलने का प्रस्ताव एजी (एकाउंट जनरल) को भेजा गया है. अनुमोदन प्राप्त होते ही छह और पीएल एकाउंट खोले जायेंगे. इससे पीएल एकाउंट की संख्या बढ़ कर 20 हो जायेगी. इस दौरान यह बात भी सामने आयी कि अभी 7-8 अतिरिक्त पीएल एकाउंट की जरूरत पड़ेगी. इन्हें खोलने का प्रस्ताव जल्द ही वित्त विभाग तैयार कर एजी को भेज देगा. एजी एकाउंट सरकारी अपनी ट्रेजरी में ही खोलती है. इससे यह फायदा होता है कि बैंकों में पैसा रखने की जरूरत नहीं पड़ती. सरकार का पैसा सरकार के खाते में ही रहता है और वह जब चाहे निकाल सकती है या अन्य किसी विभाग में अपनी मर्जी से डायवर्ट कर सकती है. सरकार का बैंकिंग कार्यों के लिए बैंकों पर निर्भरता खत्म हो जाती है.
जरूरत के अनुसार खुलेंगे पीएल खाता,सं
— सीएस ने वित्त विभाग के साथ की बैठकसंवाददाता, पटनामुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ विभागों का पीएल (पर्सनल लेजर) एकाउंट या खाता खोलने को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जितने एकाउंट की जरूरत है, उतने एकाउंट खोले. ताकि सरकार को ज्यादा पैसा बैंकों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement