दीघा थाना क्षेत्र के अखाड़ा रोड का राजेश साहनी पंजाब में प्लंबर का काम करता है. चार दिन पहले वह घर आया है. राजेश के पिता बाल्मीकि साहनी दीघा हाट में फल बेचते हैं. गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह पैदल घर जा रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने राजीव नगर रेलवे लाइन के किनारे उस पर गोली चला दी. गोली उसके सीने में मारी गयी थी, लेकिन वह झुक गया जिससे गोली बायां कंधा चीरते हुए बाहर निकल गयी.
Advertisement
युवक को मारी गोली
पटना: रेलवे लाइन के किनारे पैदल घर जा रहे राजेश साहनी (25) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली बायें कंधे में लगी. राजेश राजीव नगर रोड नंबर 8 के सामने रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में गिरा हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. हमलावरों की संख्या चार […]
पटना: रेलवे लाइन के किनारे पैदल घर जा रहे राजेश साहनी (25) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली बायें कंधे में लगी. राजेश राजीव नगर रोड नंबर 8 के सामने रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में गिरा हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. हमलावरों की संख्या चार बतायी जा रही है. घटना के बाद शाम 6.29 बजे राजेश ने फोन कर घरवालों को सूचना दी. घर वालों ने उसे कुर्जी अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच में रेफर किया गया. सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे अस्पताल पहुंचे हुए थे. उन्होंने जख्मी राजेश का बयान लिया है.
पैसे का विवाद हो सकती है वजह : राजेश को गोली मारने के पीछे पैसे का विवाद बताया जा रहा है. राजेश पटना में भी प्लंबर का काम करता था. पूर्व में राजीव नगर में किसी के घर काम किया था और पैसा नहीं मिला था. गुरुवार को वह पैसा मांगने गया था, लेकिन उसे पैसा नहीं मिला. जब वह पैदल घर आ रहा था, तो उसे गोली मार दी गयी है. फिलहाल घटना को पैसे के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है.
बड़े भाई की हुई थी हत्या
राजेश के बड़े भाई राकेश की 12 जनवरी, 2014 को घर में सोते समय खिड़की से गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद राजेश पंजाब चला गया. छोटा भाई मां-बाप के साथ दीघा में रहता है. पुलिस का मानना है कि हमलावर राजेश के आने का इंतजार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement