नीतीश आज जायेंगे औरंगाबादसंवाददाता.पटना छह दलों के महाविलय को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर होने वाली बैठक टल गयी है. यह बैठक किस दिन होगी न तो जदयू और न ही राजद के नेता को मालूम है. गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव की मुलाकात हुई. लालू प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर देर शाम शरद यादव पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच विलय को लेकर लंबी चर्चा चली. लालू ने शरद से कहा कि पुराना जनता दल परिवार की एकता उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी वह बेटी की शादी की तैयारी में व्यस्त हैं. शादी के बाद वह भाजपा के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक शरद और लालू के बीच हुई चर्चा में लालू ने कहा कि बेटी की शादी के पहले यदि पुराना जनता दल परिवार में मर्जर की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तब भी और यदि नहीं हो पाती है तब भी वह भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने से पीछे नहीं हटेंगे. दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में विलय को लेकर मीडिया में आ रही खबरों का खंडन किया गया. जदयू सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद विलय को लेकर संशय दूर हो गया है. इधर, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुलायम के घर बैठक टली, विलय पर लालू-शरद की बात
नीतीश आज जायेंगे औरंगाबादसंवाददाता.पटना छह दलों के महाविलय को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर होने वाली बैठक टल गयी है. यह बैठक किस दिन होगी न तो जदयू और न ही राजद के नेता को मालूम है. गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement