ग्रामीणों व सीआइएसएफ के जवानों बीच झड़प/ फोटो पंडारक . एनटीपीसी प्रोजेक्ट द्वारा रैली इंगलिश गांव के निकट खुले लेवर गेट में लोहे का फाटक लगा कर बंद करने को लेकर ग्रामीणों व सीआइएसएफ के जवानों के बीच गुरुवार को झड़प हुई. ग्रामीण गेट में फाटक लगा कर बंद करने का विरोध कर रहे थे. वहीं ,प्रोजेक्ट की सुरक्षा का हवाला देकर अधिकारी गेट में फाटक लगाने की बात कर रहे थे. इस क्रम में पंचायत जनप्रतिनिधि को सीआइएसएफ के जवानों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को पता चला कि प्रोजेक्ट द्वारा उक्त गेट में फाटक लगा कर बंद किया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट कर गेट लगाने का विरोध करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि प्रोजेक्ट के अंदर देवी माता का मंदिर है, जहां हमलोग प्रतिदिन पूजा करने जाते हैं. पथराव भी हुआक्रुद्ध भीड़ व सुरक्षा बलों के बीच कुछ देर तक रोड़ेबाजी होती रही. इसी बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों व प्रोजेक्ट के अधिकारियों के बीच समझौते के लिए पहुंचे रैली ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार निराला को जवानों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.इस घटना को लेकर एक बार फिर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. घटना कि सूचना मिलते ही एसडीओ मो नैय्यर इकबाल, एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. गेट पर तैनात एनटीपीसी के पीआरओ विश्वनाथ चंदन ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार निराला ग्रामीणों द्वारा की गयी रोड़ेबाजी में घायल हुए हैं.
BREAKING NEWS
पंडारक… सं/ पेज 6/ लीड
ग्रामीणों व सीआइएसएफ के जवानों बीच झड़प/ फोटो पंडारक . एनटीपीसी प्रोजेक्ट द्वारा रैली इंगलिश गांव के निकट खुले लेवर गेट में लोहे का फाटक लगा कर बंद करने को लेकर ग्रामीणों व सीआइएसएफ के जवानों के बीच गुरुवार को झड़प हुई. ग्रामीण गेट में फाटक लगा कर बंद करने का विरोध कर रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement