आधार कार्ड बनाने में बरती जा रही थी अनियमिततानिरीक्षण के दौरान सही शिकायत पाये जाने पर जब्त की मशीनतरैया (सारण). आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसी द्वारा अवैध राशि वसूली के आरोप में तरैया बीडीओ ने मशीन को जब्त कर लिया. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार माधोपुर बड़ा गांव में एक एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड की जांच की. जांच में पाया गया कि प्रति व्यक्ति संचालक द्वारा 30-30 रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि पूर्व में लोगों ने अवैध राशि वसूलने का शिकायत की थी. जांच में शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद आधार कार्ड बनानेवाली मशीन जब्त की गयी. बीडीओ डॉ कुमार ने कहा कि इस मामले में नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. अग्निपीडि़तों के सहायतार्थ बढ़े हाथतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के डेवढ़ी पश्चिम में बुधवार को हुई अगलगी की घटना में पीडि़तों के सहायतार्थ हाथ बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को सरकारी सहायता के रूप में तीन परिवारों के बीच सीओ शिव कुमार पोद्दार प्रति परिवार 50-50 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया. सहायता राशि व गेहूं शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मुखिया धनंजय सिंह ने भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बृज किशोर सिंह और पैक्स अध्यक्ष शांति देवी ने अग्निपीडि़तों के सहायतार्थ कंबल, बिछावन, तत्काल फूसनुमा घर बनाने के लिए खढ़ई बांस आदि की व्यवस्था करायी. वहीं, ग्रामीण चंदा लगा कर मजदूरी की व्यवस्था कर रहे हैं. बुधवार को अचानक आग लगने से तीन घर जल गये थे.
BREAKING NEWS
अवैध राशि वसूले जाने पर बीडीओ ने जब्त की मशीन
आधार कार्ड बनाने में बरती जा रही थी अनियमिततानिरीक्षण के दौरान सही शिकायत पाये जाने पर जब्त की मशीनतरैया (सारण). आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसी द्वारा अवैध राशि वसूली के आरोप में तरैया बीडीओ ने मशीन को जब्त कर लिया. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार माधोपुर बड़ा गांव में एक एजेंसी द्वारा बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement