Advertisement
25-50 रुपये ज्यादा दें, अपने मनपसंद समय पर गैस लें
पटना: गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब आप अपने सुविधा के अनुसार दिन और समय पर गैस की डिलिवरी ले सकते हैं. इसके लिए गैस कंपनियों ने प्रीफर्ड टाइम डिलिवरी स्कीम शुरू कर दिया है. इसके तहत आपको कुछ अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी. इस स्कीम के लिए उपभोक्ताओं को गैस कंपनी के साइट […]
पटना: गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब आप अपने सुविधा के अनुसार दिन और समय पर गैस की डिलिवरी ले सकते हैं. इसके लिए गैस कंपनियों ने प्रीफर्ड टाइम डिलिवरी स्कीम शुरू कर दिया है. इसके तहत आपको कुछ अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी. इस स्कीम के लिए उपभोक्ताओं को गैस कंपनी के साइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कई ऐसे परिवार हैं, जहां पति-पत्नी दोनों काम करते हैं. उन्हें हर दिन समय नहीं मिल पाता है. ऐसे लोगों को खास कर सुबह आठ के पहले या शाम छह बजे के बाद या शनिवार और रविवार को ही समय मिल पाता है.
ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले गैस कंपनी का चुनाव करना होगा. अगर आपको इंडेन चुनना है, तो इंटरनेट पर जाकर indane.co.in टाइप करना होगा. फिर बायीं ओर ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको प्रीफर्ड टाइम डिलिवरी पर क्लिक करना होगा. अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, तो आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको राज्य, जिला, एजेंसी, कंज्यूमर नंबर, 17 डिजीट एलपीजी आइडी, यूजर नेम बनाना होगा. साथ ही इ-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जानकारी देना होगा. सिक्यूरिटी कोड को भर कर फिर एसेप्टेड पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
यूजर नेम व पासवर्ड से कर सकेंगे प्रयोग
इसके बाद आपके द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड डालने के बाद दिये गये सिक्यूरिटी कोड डालना होगा. सबमिट करते ही बायीं ओर प्रोफाइल पर जाकर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक्टिवेट प्रीफर्ड टाइम डिलिवरी पर क्लिक कर सेव कर देना होगा. फिर आप यह सुविधा ले सकते हैं, जो भी दिन और समय का चुनाव करेंगे, आपको तुरंत चार्ज बता दिया जायेगा कि उस समय और दिन के लिए कितना चार्ज लगेगा. यह चार्ज आपके कैश मेमो में जुड़ कर आ जायेगा.
यह लगेगा चार्ज
समय चार्ज
सुबह आठ बजे के पहले 50 रुपये
सुबह आठ से 11 बजे 25 रुपये
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे 25 रुपये
दोपहर 3 बजे से शाम छह बजे 25 रुपये
शाम छह से रात आठ बजे तक 50 रुपये
नोट : यह चार्ज सोमवार से शुक्रवार के लिए है.
समय चार्ज
सुबह आठ से शाम छह बजे 25 रुपये
किसी भी समय 25 रुपये
नोट : यह चार्ज शनिवार व रविवार के लिए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement