Advertisement
गांधी मैदान थाने ने नहीं लिया मामला तो एसएसपी से लगायी गुहार
पटना: रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी आशा शर्मा (मेडिकल कॉलोनी, खगौल) के गांधी मैदान स्थित एसबीआइ ब्रांच स्थित खाता से जालसाजों ने फर्जी चेक के माध्यम से नौ लाख 60 हजार गायब कर दिया, लेकिन गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. बुधवार को आशा शर्मा एसएसपी जितेंद्र राणा के जनता दरबार में […]
पटना: रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी आशा शर्मा (मेडिकल कॉलोनी, खगौल) के गांधी मैदान स्थित एसबीआइ ब्रांच स्थित खाता से जालसाजों ने फर्जी चेक के माध्यम से नौ लाख 60 हजार गायब कर दिया, लेकिन गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. बुधवार को आशा शर्मा एसएसपी जितेंद्र राणा के जनता दरबार में पहुंची और अपने साथ हुए घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी. एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश गांधी मैदान थाने को दिया.
फर्जी चेक के माध्यम से की गयी निकासी : जालसाजों ने फर्जी चेक के माध्यम से आशा शर्मा के खाते से नौ लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली. उन्हें इसकी जानकारी उस समय हुई, जब 19 जनवरी को आशा शर्मा अपने बैंक में पैसा निकालने के लिए गयी. उन्होंने बताया कि वहां बैंक प्रशासन से उन्हें जानकारी मिली कि चेक के माध्यम से उनके खाते से मोटी रकम निकाली गयी है. उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ, क्योंकि जिस चेक नंबर से उनके खाते से पैसे की निकासी की गयी थी, वह चेक उनके पास ही था. आशा शर्मा रेलवे विभाग में कार्यरत थी और हाल में ही वह रिटायर्ड हुई थी. विभाग की ओर से उनके गांधी मैदान के एसबीआइ बैंक स्थित खाता में रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पूरी राशि डाली थी.
पहले भी हुई हैं घटनाएं
प्रबंधन के पास ही था चेक व हो गया भुगतान
जालसाज ने एक्सिस बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से 3.35 लाख रुपये की निकासी कर ली थी. एसबीआइ की सीसीपीसी शाखा (क्लियरिंग हाउस) ने मामले को पकड़ा था. एसबीआइ सीसीपीसी पटना मुख्य शाखा के एजीएम संजीव रंजन सहाय ने जालसाज आलोक राय (पंडारक) के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. आलोक ने 14 फरवरी को एक्सिस बैंक में श्रीरामपुर कॉलेज, हुगली, पश्चिम बंगाल के प्रधानाचार्य द्वारा उक्त रकम का एसबीआइ श्रीरामपुर शाखा की ओर से जारी चेक (संख्या 224043) को जमा किया था. बाद में सीसीपीसी शाखा एसबीआइ श्रीरामपुर शाखा से जानकारी मिली कि कॉलेज प्रबंधन ने वह चेक जारी ही नहीं किया है. उक्त नंबर का चेक प्रबंधन के पास ही है.
महिला जालसाज ने साढ़े नौ लाख का लगाया था चूना
मुंबई की महिला जालसाज संगीता सामंत ने फर्जी चेक के माध्यम से टीआरएफ लिमिटेड कंपनी जमशेदपुर के खाता से साढ़े नौ लाख रुपये निकाल लिये थे. खास बात यह है कि यह चेक इंडियन ओवरसीज बैंक से होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा भी गया. इसके बाद भी चेक को क्लियर कर दिया गया. टीआरएफ कंपनी को जब उनके खाते से पैसों की निकासी की जानकारी मिली तो उसने छानबीन की और उसने उस नंबर का चेक प्रस्तुत कर दिया, जिससे निकासी की गयी थी. इस घटना के प्रकाश में आते ही बैंक ऑफ बड़ौदा सीटी बैंक ऑफिस पटना मुख्य शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील कुमार ने श्रीकृष्णापुरी थाने में संगीता सामंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement