पटना: मंगलवार और बुधवार को अध्यक्ष के साथ वार्ता विफल होने के बाद इंटर के 310 कर्मचारी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इंटर काउंसिल में परीक्षा संबंधी किसी तरह का काम नहीं होगा. मांग नहीं मानी गयी,तो इंटर की परीक्षा बाधित हो सकती है. फिलहाल चरणबद्ध आंदोलन जारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के […]
पटना: मंगलवार और बुधवार को अध्यक्ष के साथ वार्ता विफल होने के बाद इंटर के 310 कर्मचारी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इंटर काउंसिल में परीक्षा संबंधी किसी तरह का काम नहीं होगा. मांग नहीं मानी गयी,तो इंटर की परीक्षा बाधित हो सकती है. फिलहाल चरणबद्ध आंदोलन जारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल के 310 कर्मचारी अगर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, तो सात फरवरी को होने वाली शिक्षक दक्षता परीक्षा बाधित होगी.
इतना ही नहीं 18 फरवरी से इंटर की परीक्षा पर भी असर पड़ सकता है. संघ के पूर्व महासचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चार साल से मामला लंबित है. बोर्ड के सामंजस्य के समय इंटर काउंसिल के 50 कर्मचारियों को उनके पद से डिमोशन कर दिया गया था. बार-बार मांग करने के बावजूद बस सहानुभूति मिलती रही. इस बार हम लोग अडिग है.
मांग मानी जायेगी तभी आंदोलन बंद करेंगे. 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहने के बाद कर्मचारी 3 फरवरी को इंटर काउंसिल और बिहार बोर्ड का घेराव करेंगे. इस संबंध में इंटर कर्मचारी संघ के महासचिव संजय कुमार मिश्र ने बताया कि 3 फरवरी को इंटर काउंसिल और बिहार बोर्ड का घेराव किया जायेगा. इसके बाद 5 फरवरी को आम बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की रणनीति तैयार की जायेगी.
इंटर कर्मचारियों के प्रति हमारी सहानुभूति है. हम भी चाहते है कि कर्मचारियों को हक मिले. हम बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कर्मचारी मान नहीं रहे हैं. इंटर की परीक्षा या दूसरे किसी परीक्षा को बाधित नहीं किया जायेगा. जल्द ही कोई रास्ता निकल जायेगा.
श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति