17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी की तलाश में ट्रेन तक पहुंच जाते हैं ऑटोचालक, करते हैं मनमानी, ऑटोचालकों से सब परेशान

पटना: पटना जंकशन सहित पूरे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के बिना प्रवेश करना अपराध है, लेकिन पटना जंकशन पर खुलेआम ऑटोचालक रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जंकशन के अधिकांश प्लेटफॉर्मो पर दिन-रात जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की तैनाती रहती है. फिर भी ऑटोचालक प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर सवारी तलाशते रहते हैं. रात […]

पटना: पटना जंकशन सहित पूरे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के बिना प्रवेश करना अपराध है, लेकिन पटना जंकशन पर खुलेआम ऑटोचालक रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जंकशन के अधिकांश प्लेटफॉर्मो पर दिन-रात जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की तैनाती रहती है. फिर भी ऑटोचालक प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर सवारी तलाशते रहते हैं. रात के समय तो ऑटो चालक ट्रेन तक पहुंच जाते हैं. वे ट्रेन से उतरते समय का यात्रियों का सामान तक पकड़ लेते हैं. ऑटोचालकों की इस बढ़ती हरकत को देख कर यात्रियों और चालकों के बीच आये दिन विवाद भी होते रहते हैं.
एक से पांच नंबर प्लेटफॉर्म तक रहता है कब्जा
ऑटोचालक प्लेटफॉर्म एक से लेकर पांच नंबर तक आसानी से पहुंच जाते हैं. रात्रि के समय तो इनका मिजाज कुछ अधिक ही बदल जाता है. वे बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए फुट ओवर ब्रिज के रास्ते पांच नंबर प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाते हैं और अप और डाउन में आ रही ट्रेनों के ड्राइवरों को अपना निशाना बनाते रहते हैं.
राजधानी व संपूर्ण क्रांति को बनाते हैं निशाना
ऑटोचालक खासकर बड़ी ट्रेनों के यात्रियों को पकड़ते हैं. जंकशन से खुलनेवाली राजेंद्र नगर-राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही जंकशन आती हैं, दर्जनों की संख्या में मौजूद ड्राइवर प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाते हैं. इन ट्रेनों के यात्रियों से ड्राइवर मनमाना रेट वसूलते हैं. इनके अलावा डिब्रूगढ़ राजधानी आदि कई बड़ी ट्रेनों के यात्रियों को पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमे रहते हैं. जंकशन पर इस तरह का नजारा आये दिन देखने को मिलता है.
टीटीइ की बगल में खड़े होकर तलाशते हैं यात्री
पटना जंकशन पर यात्रियों को लेने के लिए पूरे दिन और रात करीब तीन दर्जन से अधिक ऑटो ड्राइवर लगे रहते हैं. रेलवे का परमानेंट चेकिंग स्टाफ हर समय जंकशन पर मौजूद रहता है. विशेष अभियान को छोड़ दें, तो आम दिनों में ऑटो चालकों को कोई रोकता-टोकता नहीं है. टीटीइ मेन इंट्री गेट पर यात्रियों से टिकट की जांच करते हैं. उन्हीं के बगल में खड़े होकर ऑटो चालक सवारी मांगते रहते हैं, जबकि वहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. कैमरे की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम में तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवान करते रहते हैं. इसके बाद भी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे ऑटो चालक पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है.
तोड़ते हैं रेलवे के नियम
ऑटोचालक रेलवे ही नहीं, बल्कि यातायात के नियमों को भी तोड़ रहे हैं. पटना जंकशन पर प्री-पैड ऑटो बूथ बना हुआ है. वहीं पर ऑटो खड़ा कर यात्रियों को लेना चाहिए. जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की अनदेखी के चलते ऑटो चालक सकरुलेटिंग ऐरिया में कहीं भी ऑटो ले जाकर यात्रियों के आगे लगा देते हैं. इससे कई बार तो जंकशन परिसर में जाम की स्थिति बन जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट आना अपराध है. वैसे भी पटना जंकशन पर ऑटोचालकों के लिए प्री-पैड बूथ बना हुआ है. बावजूद चालक अंदर सवारी लेने आते हैं, जो सही नहीं है. रेल पुलिस उन ऑटोचालकों पर कार्रवाई करेगी, जो नियम की अनदेखी करते हैं.
संजय पांडे, इंस्पेक्टर, पटना जंकशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें