27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण को लेकर प्रशासन व सांसद में ठनी

सांसद की आपत्ति के बाद रोका अभियान: एसडीओसहरसा नगर. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की प्रशासनिक कवायद दूसरे दिन बुधवार को ही बंद कर दी गयी. सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर पटना उच्च न्यायालय के फैसले को सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथी दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. […]

सांसद की आपत्ति के बाद रोका अभियान: एसडीओसहरसा नगर. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की प्रशासनिक कवायद दूसरे दिन बुधवार को ही बंद कर दी गयी. सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर पटना उच्च न्यायालय के फैसले को सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथी दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सहरसा में सड़क किनारे बसे दुकानदारों के समर्थन में महावीर चौक पहुंचे सांसद पप्पू यादव के हस्तक्षेप ने जिला प्रशासन को बैकफुट पर ला दिया है. स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों को सांसद के समर्थन में आने से राहत मिली है. वहीं, प्रशासन सांसद पर सीधे अड़ंगा लगाने का आरोप लगाने के बजाय मामले की लीपापोती में लग गया है. इधर, मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शहर में जिला पर्षद द्वारा आवंटित दुकानदारों व अमीर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को खाली नहीं कराया जा रहा है, जबकि गरीबों को बसाने से पहले उजाड़ने के पक्ष में हमारी सरकार भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें