– चेक के पीछे एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर लिखना होगा – एसबीआइ ने की शुरुआत संवाददाता, पटनाबैंक जा कर लाइन में लगने और चेक खोने की चिंता अब आपको नहीं सतायेगी. न ही चेक रिसीव करने के लिए आपको बैंक कर्मी से निवेदन करना होगा. इसके लिए एसबीआइ ने शहर की आठ बैंक शाखाओं में इलेक्ट्रॉनिक चेक डिपोजिट मशीन की शुरुआत की है. मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, मीठापुर व एग्जिबिशन रोड शाखा समेत आठ शाखाओं में प्रारंभिक तौर पर इसकी शुरुआत हुई है.ऐसे जमा करें चेक : चेक जमा करने के पहले चेक के पीछे बैंक ग्राहकों को अपना खाता संख्या और मोबाइल नंबर लिखना होगा. हरी बत्ती जलने ही जमा परची डालें. इसे बाद जमा परची की रसीद आपको मिलेगी. इसके बाद चेक डालें. एक समय में केवल एक ही चेक डालना होगा. फिर आपको चेक की रसीद मिलेगी. इसमें चेक जमा करने का समय और दिन अंकित होगा. ध्यान रखें : लाल बत्ती जलने पर जमा परची या चेक जमा नहीं करें. एक बार मशीन में चेक डालने के बाद जमा परची या चेक नहीं खींचे.
अब मशीन से जमा करें अपना चेक
– चेक के पीछे एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर लिखना होगा – एसबीआइ ने की शुरुआत संवाददाता, पटनाबैंक जा कर लाइन में लगने और चेक खोने की चिंता अब आपको नहीं सतायेगी. न ही चेक रिसीव करने के लिए आपको बैंक कर्मी से निवेदन करना होगा. इसके लिए एसबीआइ ने शहर की आठ बैंक शाखाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement