पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 2007 में बनी शराब नीति की राज्य सरकार फिर से समीक्षा करे. भाजपा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है. 1977 में जनता पार्टी की सरकार ने देश में शराब पर प्रतिबंध लगाया था,लेकिन सफलता नहीं मिली थी. उन्होंनेकहा कि सभी तरह की शराब […]
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 2007 में बनी शराब नीति की राज्य सरकार फिर से समीक्षा करे. भाजपा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है. 1977 में जनता पार्टी की सरकार ने देश में शराब पर प्रतिबंध लगाया था,लेकिन सफलता नहीं मिली थी. उन्होंनेकहा कि सभी तरह की शराब के उठाव का न्यूनतम कोटा लाइसेंसधारियों के लिए राज्य सरकार तय करती है. इसके तहत लाइसेंसधारियों को हर हाल में तय कोटे का उठाव कर लेना पड़ता है.
इसके लिए लाइसेंसधारियों को एमओक्यू के तहत तय लाइसेंस शुल्क जमा करना होता है. लाइसेंसधारियों को तय कोटा से 15 प्रतिशत अधिक शराब के उठाव के लिए अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क नहीं देना पड़ता है. 15 प्रतिशत से अधिक शराब का उठाव करने पर 50 प्रतिशत लाइसेंस शुल्क अवश्य देना पड़ता है. छूट का लाभ लाइसेंसी शराब विक्रेता धड़ल्ले से उठा रहे हैं. इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है.
सरैया कांड साजिश, तो कौन है साजिशकर्ता : मुजफ्फरपुर के सरैया की घटना को नीतीश कुमार साजिश बता रहे हैं, तो साजिशकर्ता को बेनकाब क्यों नहीं कर रहे हैं? उक्त सवाल मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूछा है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह ने तीन दिनों तक घर में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संरक्षण दिये रखा, लेकिन पुलिस सरैया में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच कंपीटिशन है. पहली बार किसी घटना का जायजा लेने नीतीश कुमार सरैया गये थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके बड़े भाई यानी लालू प्रसाद उनसे पहले वहां चले गये थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार आप पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा उनके जाने से भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस तो दिल्ली में उनका विरोध कर रही है. अजीब हाल है. बिहार में कांग्रेस के समर्थन से वह अपनी सरकार चला रहे हैं और दिल्ली में विरोध में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार ने पिछली बार चुनाव प्रचार किया था. अपने प्रत्याशी भी खड़े किये थे. एक को छोड़ उनके शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी थी. उन्होंने बताया कि बिहार भाजपा के 150 नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं. वह भी जल्द ही वहां चुनाव प्रचार करने जायेंगे.
दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा ने पूर्वाचल के सात लोगों को टिकट दिया है. जीतन राम मांझी तो केंद्र की लगातार तारीफ कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें आने वाले दिनों में केंद्र की और तारीफ करनी होगी. पूसा को केंद्रीय विवि का दर्जा देने का यूपीए सरकार ने निर्णय लिया था,लेकिन दर्जा मिला नमो सरकार के कार्यकाल में. केंद्र ने गया शहर के विकास के लिए 40 करोड़ की स्वीकृति दी है. मोदी ने केंद्र सरकार से सुलतानगंज-देवघर कांवरिया मार्ग के के लिए भी मदद देने की मांग की. उनके साथ पूर्व पुलिस पदाधिकारी आशीष रंजन और पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा भी मौजूद थे.