28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बेहतर सीएम, पीएम पद के भी काबिल

पटना: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद रामकिशोर सिंह के बाद अब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है और वह प्रधानमंत्री पद के लायक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश के चंद बेहतर मुख्यमंत्रियों में […]

पटना: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद रामकिशोर सिंह के बाद अब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है और वह प्रधानमंत्री पद के लायक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश के चंद बेहतर मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार शामिल हैं. रामकिशोर सिंह ने सोमवार को कहा था कि भाजपा के 35 विधायकों की जीत में नीतीश कुमार का योगदान रहा है.

अलगाव के लिए नीतीश को दोष नहीं : पटना साहिब के सांसद और पार्टी में स्टार चुनाव प्रचारक रहे बिहारी बाबू ने कहा कि नीतीश कुमार एक अच्छे व्यक्ति हैं. वह प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं. पटना हवाई अड्डे पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सुशील कुमार मोदी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम मेटेरियल हैं, आपको क्या लगता है.

इस
पर सिन्हा ने कहा, सुशील मोदी वरिष्ठ और मैच्योर नेता हैं. मैं उनका कायल हूं. उन्होंने कहा है कि पीएम मेटेरियल हैं, तो यह कोई भी हो सकता है. नीतीश कुमार हैं. बिल्कुल पीएम मेटेरियल हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री का पद पार्टी तय करती है और संख्या तय करती है. प्रधानमंत्री पद के काबिल कोई भी हो सकता है. मैं भी और आप भी. यह संख्या बल पर निर्भर करता है. नीतीश कुमार किस एलायंस में होंगे, उसे कितनी सीटें मिलेगी, यह सब कुछ उस पर निर्भर करता है. एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सफल नेतृत्व दिया है. भाजपा के साथ अलगाव के लिए उन्हें दोष नहीं दिया जा सकता. अपनों को भी मैं दोष नहीं देता. उन्होंने जो भी किया कहा, एक सोच के तहत किया. मालूम हो कि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी.

शत्रुघ्न मेरे बड़े भाई के समान
वह सच्चे बिहारी हैं. उनसे मेरे पुराने रिश्ते हैं. वह बड़े भाई के समान हैं. उन्होंने मेरी प्रशंसा की है, यह बड़ी बात है. हर बात में राजनीति नहीं होनी चाहिए. वह बेहतर राजनेता हैं.

वे आदर करते हैं, मैं स्नेह देता हूं
मेरा रोल पॉजिटिव है रीयल लाइफ में, भले ही रील लाइफ में निगेटिव रहा हो. मैं व्यक्तिगत रिश्तों को राजनीति के बलिवेदी पर नहीं चढ़ने देता. वह बड़े भाई की तरह आदर देते हैं और मैं छोटे भाई की तरह स्नेह. यदि मेरी उपयोगिता दोनों दलों (भाजपाजदयू) के बीच संबंध बनाने में होती है, इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और क्या होगी.

राजनाथ ने साधी चुप्पी, सुशील मोदी ने पल्ला झाड़ा
दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, मैने उनका बयान नहीं देखा. पटना में सुशील कुमार मोदी ने कहा, इस मामले में संज्ञान लेने में वह सक्षम नहीं है. इस पर केंद्रीय नेतृत्व को ध्यान देना है.

शाहनवाज ने चलाये व्यंग्य बाण
भागलपुर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पीएम पद के लिए योग्य हो सकता है. बशर्त्‍ते वह भारत का नागरिक हो, वोटर लिस्ट में उसका नाम हो और उसे 272 सांसदों का समर्थन हो. पर, देश के लिए जो मैटेरियल इस्तेमाल होगा, वह कमल ब्रांड होगा. डबल सेंचुरी मारने की ताकत या तो कांग्रेस में है या फिर भाजपा में. नीतीश कुमार को पीएम बनने का ख्वाब आया, तो उन्होंने भाजपा से 17 साल पुरानी दोस्ती तोड़ ली.

कांग्रेस ने ली चुटकी
जब भाजपा के लोग मोदी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो देश के लोग उन्हें कैसे स्वीकार करेंगे. प्रेमचंद मिश्र, कांग्रेस

इधर भाजपा सख्त

प्रवक्ता पद से हटाये गये रामकिशोर
भाजपा ने पूर्व विधान पार्षद रामकिशोर सिंह को प्रवक्ता पद से हटाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के हवाले श्री सिंह से पूछा गया है कि क्यों नहीं प्राथमिक सदस्यता से मुक्त कर दिया जाये. इधर, श्री सिंह ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को 48 घंटें का अल्टीमेटम दिया है और अध्यक्ष से उनके मामले में कोर कमेटी की बैठक बुलाने और उनके सही बयान की पड़ताल कराने को कहा है. उन्होंने कहा है कि यदि 48 घंटों में उन पर कोई फैसला वापस नहीं हुआ, या उन्हें प्रवक्ता पद नहीं दिया गया, तो वे कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें