27 एयूआर-34-देव महोत्सव का उद्घाटन करते राज्य के पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम नवीनचंद्र झा व अन्य.पंचायती राज मंत्री ने की घोषणा, कहा-उमगा का भी किया जायेगा विकासदेव के कारण औरंगाबाद जिले की अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर बनी पहचानसंवाददाता, औरंगाबाद (कोर्ट)सूर्यनगरी देव को भी बुद्ध सर्किट से जोड़ा जायेगा. बोधगया के साथ-साथ देव व उमगा का विकास करते हुए दोनों को एक सर्कि ट में शामिल जायेगा, जो पर्यटकों को आकर्षित करेगा. ये बातें दो दिवसीय देव सूर्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सूबे के पंचायती राज मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहीं. दो दिवसीय देव सूर्य महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यह मगध की धरती है. सूर्यनगरी देव में आयोजित इस महोत्सव में शामिल होकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. देव के कारण ही औरंगाबाद जिला आज अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है. उन्होंने कहा कि जदयू सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. इस दौरान डीएम ने कहा कि देव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है. इसके समेकित विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में देव सूर्य महोत्सव को व्यापक रूप देने की कोशिश की जायेगी. यहां सड़कें, तालाब व आवासन आदि का विकास होगा.
BREAKING NEWS
बुद्ध सर्किट से जुड़ेगा सूर्यनगरी देव
27 एयूआर-34-देव महोत्सव का उद्घाटन करते राज्य के पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम नवीनचंद्र झा व अन्य.पंचायती राज मंत्री ने की घोषणा, कहा-उमगा का भी किया जायेगा विकासदेव के कारण औरंगाबाद जिले की अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर बनी पहचानसंवाददाता, औरंगाबाद (कोर्ट)सूर्यनगरी देव को भी बुद्ध सर्किट से जोड़ा जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement