35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी के हितैषी थे आरके लक्ष्मण : नीतीश,सं

संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर कार्टूनिस्ट और द कॉमन मैन के रचयिता आरके लक्ष्मण के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि आरके लक्ष्मण आम आदमी के सच्चे हितैषी थे. कार्टून करेक्टर द कॉमन मैन के द्वारा देश के आम आदमी की भावनाओं को आगे रखा और समाज की विकृतियों, राजनीतिक विदुषक […]

संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर कार्टूनिस्ट और द कॉमन मैन के रचयिता आरके लक्ष्मण के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि आरके लक्ष्मण आम आदमी के सच्चे हितैषी थे. कार्टून करेक्टर द कॉमन मैन के द्वारा देश के आम आदमी की भावनाओं को आगे रखा और समाज की विकृतियों, राजनीतिक विदुषक और विचारधारा के अंतर पर तीखे ब्रश चलाये. नीतीश कुमार ने कहा कि आरके लक्ष्मण ने स्वतंत्रता,द हिंदू, स्वराज्य, द फ्री प्रेस जर्नल और द टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे पत्र-पत्रिकाओं में काम करते हुए हर दम आम आदमी के स्वाभिमान, जरूरत और भावनाओं को अपनी कलम कूची से उकेड़ा. पद्म भूषण,पद्म विभूषण और रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मनित आरके लक्ष्मण ने द एलोक्वोयेंट ब्रश, द बेस्ट ऑफ लक्ष्मण सीरिज, होटल रिवियेरा, द मैसेंजर, सर्वेंट ऑफ इंडिया, द टनल ऑफ टाइम व आत्मकथा जैसी किताबें भी लिखी थीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरके लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश ने एक दृष्टिवाण और रचनात्मक व्यक्तित्व खो दिया है. देश उनकी कृति को हमेशा याद करता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें