फायरिंग में महिला जख्मी पंडारक . थाना क्षेत्र के रैली गांव के निकट रैली इंगलिश चौक पर दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग से मंजू देवी (पंचमहला बिंद टोली) गोली लगने से जख्मी हो गयी. घटना गत 23 जनवरी की रात्रि की है. जख्मी को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. गोली महिला के बांह में लगी थी. जानकारी के अनुसार रात्रि में मंजू दवी को सूचना मिली कि उसके पुत्र व उसके साथियों के साथ कुछ बदमाश मारपीट कर रहे हैं. इसी घटना को लेकर वह वहां पहुंची. इस दौरान फायरिंग में वह जख्मी हो गयी. जख्मी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है. महिला खतरे से बाहर बतायी जाती है. डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी पंडारक . थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के निकट मोड़ पर स्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में शनिवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. चोरी गये समानों में 15 पीस मोबाइल सेट, कंप्यूटर, स्टेबलाइजर, मोबाइल चार्जर आदि शामिल हैं. पीडि़त दुकानदार अमरजीत पासवान के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
BREAKING NEWS
पंडारक …. सं / पेज 7
फायरिंग में महिला जख्मी पंडारक . थाना क्षेत्र के रैली गांव के निकट रैली इंगलिश चौक पर दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग से मंजू देवी (पंचमहला बिंद टोली) गोली लगने से जख्मी हो गयी. घटना गत 23 जनवरी की रात्रि की है. जख्मी को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement