फरवरी-मार्च में होगा ‘स्पेक्ट्रम’ का आयोजननिफ्ट का इनहाउस इवेंट है ‘स्पेक्ट्रम’लाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के स्टूडेंट्स फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाले इवेंट ‘स्पेक्ट्रम’ में अपना जलवा दिखायेंगे. निफ्ट सेंटर में आयोजित होने वाला यह अपना इनहाउस इवेंट है. इसमें दो दिनों तक स्टूडेंट्स स्टडी के अलावा दूसरे फिल्ड में अपनी प्रतिभा को दिखायेंगे. होंगे कई तरह के इवेंट्सइस कार्यक्रम में कल्चरल, लिटररी, सोशल और स्पोर्ट्स के कई प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे. इनमें कल्चरल में सोलो व डुएट सांग, सोलो व ग्रुप डांस, मिस्टर व मिस स्पेक्ट्रम और स्कीट जैसे आयोजन होंगे वहीं लिटररी में हिंदी इंगलिश डिबेट, क्विज, ओराटोरिकल, मिस्ट्री बॉक्स, एड मेड और फोटोग्राफी जैसे कार्यक्रम होंगे. स्पोर्ट्स में टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, थ्रोबॉल, वॉलीबाल, खो खो, फोटोग्राफी, फनगेम्स जैसे कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा सोशल इवेंट्स और फैशन शो भी आयोजित होंगे.इस इवेंट का आयोजन का मकसद स्टूडेंट्स की स्टडी से इतर की प्रतिभा को आगे बढ़ाना होता है. इस बार के आयोजन में कुछ नये इवेंट्स जोड़े जा सकते हैं. इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जायेगा. प्रोफेसर श्वेता रंजन शर्मा, फैकल्टी, निफ्ट पटना सेंटर
BREAKING NEWS
‘स्पेक्ट्रम’ में जलवा दिखायेंगे पटना निफ्टियंस
फरवरी-मार्च में होगा ‘स्पेक्ट्रम’ का आयोजननिफ्ट का इनहाउस इवेंट है ‘स्पेक्ट्रम’लाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के स्टूडेंट्स फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाले इवेंट ‘स्पेक्ट्रम’ में अपना जलवा दिखायेंगे. निफ्ट सेंटर में आयोजित होने वाला यह अपना इनहाउस इवेंट है. इसमें दो दिनों तक स्टूडेंट्स स्टडी के अलावा दूसरे फिल्ड में अपनी प्रतिभा को दिखायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement