35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने लगाया काला बिल्ला

स्थानांतरण के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम को लिखा पोस्टकार्ड मामला नारायणी कन्या विद्यालय का पटना सिटी : 115 वर्ष प्राचीन नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालय के स्थानांतरण की योजना पर सरकार द्वारा नीति स्पष्ट नहीं करने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया और प्रदर्शन […]

स्थानांतरण के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम को लिखा पोस्टकार्ड
मामला नारायणी कन्या विद्यालय का
पटना सिटी : 115 वर्ष प्राचीन नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालय के स्थानांतरण की योजना पर सरकार द्वारा नीति स्पष्ट नहीं करने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया और प्रदर्शन किया.
मानवाधिकार संघ के सदस्य आनंद मोहन झा के नेतृत्व में छात्राओं ने काला बिल्ला लगा विद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. संघ के सदस्य आनंद मोहन झा ने बताया कि सरकार अपनी नीति एक सप्ताह में स्पष्ट करे, ऐसा नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ जन आंदोलन होगा. दूसरी ओर, नवयुवक विकास समिति की ओर से छात्राओं में पोस्टकार्ड का वितरण किया गया. जिस पर छात्राओं ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पत्र लिख कर विद्यालय बचाने की गुहार लगायी.
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष प्रभात जायसवाल, पूर्व पार्षद मनोज कुमार, आनंद केसरी, आलोक चोपड़ा, महादेव गुप्ता व अरुण शर्मा ने डाकघर सहायक को लिखे पोस्टकार्ड की प्रति सौंपी. इधर, बीते 20 जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद द्वारा नागरिकों के साथ की गयी बैठक की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गयी है. इसमें कहा गया है कि बैठक में नागरिकों ने विद्यालय स्थानांतरण के फैसले के खिलाफ आंदोलन की बात कही है. रिपोर्ट की प्रतिलिपि वरीय पुलिस अधीक्षक, यातायात पुलिस अधीक्षक व डीएसपी को भी उपलब्ध करायी गयी है.
क्या है मामला
बताते चलें कि सरकार ने हेरिटेज बनाने के लिए विद्यालय का स्थानांतरण पटना घाट माल गोदाम के पास करने का निर्णय लिया था. विद्यालय में 4500 छात्रएं पढ़ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें