संवाददाता,पटना पटना मास्टर प्लान में प्रस्तावित एयरपोर्ट के समीप की बस्तियों को हटाने की आवश्यकता नहीं है. पुनपुन के पास डुमरी गांव में एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्राप्त आपत्तियों के निबटारे के लिए कमेटी गठित की है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मास्टर प्लान को लेकर 102 आपत्तियों का निबटारा कर दिया गया. उन्होंने एयरपोर्ट को लेकर जनता की आशंकाओं का निराकरण करते हुए बताया कि जो क्षेत्र इसके लिए दर्शाया गया है. उसके अंदर के गांवों को हटाने की जरूरत नहीं है. इन गांवों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए रनवे व एयरपोर्ट उद्योग से संबंधित उद्योग, वेयर हाउस, लॉजिस्टिक हब और होटल को अनुमति देकर क्षेत्र का विकास किया जा सकता है. कमेटी ने निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पटना-बख्तियारपुर फोरलेन व पुनपुन बांध को नक्शा में नहीं दर्शाया गया है. निरीक्षण के दौरान फतुहा नगर पंचायत से 108 और खुसरूपुर अंचल कार्यालय से 132 आपत्तियां मिलीं. पटना के पश्चिम भाग में बेली रोड नहर,एम्स,भुसौला,जानीपुर, बिहटा,सरमेरा पथ होते हुए नौबतपुर-बिहटा में कई लैंडमार्क व सड़कों के मैप में सुधार करने पर विचार किया जा सकता है. नक्शे में फ्लाइओवर को नहीं दर्शाया गया है. मेट्रो रेल का प्रस्तावित मार्ग दर्शाया जायेगा. नगर विकास मंत्री ने विभाग को निर्देश दिया है कि जल्द से आपत्तियों का निष्पादन किया जाये जिसके बाद अंतिम मास्टर प्लान को प्रकाशित किया जा सके.
BREAKING NEWS
प्रस्तावित एयरपोर्ट के समीप के गांव नहीं उजड़ेंगे : सम्राट,सं
संवाददाता,पटना पटना मास्टर प्लान में प्रस्तावित एयरपोर्ट के समीप की बस्तियों को हटाने की आवश्यकता नहीं है. पुनपुन के पास डुमरी गांव में एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्राप्त आपत्तियों के निबटारे के लिए कमेटी गठित की है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement