35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियां निर्भीक होकर ग्रहण करें शिक्षा

थानाध्यक्षों ने बच्चों को सिखाये सड़क सुरक्षा के गुर अनुशासित तरीके से सड़क पर चलेंतरैया (सारण). प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर विद्यालय, देवरिया व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को तरैया थानाध्यक्ष ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के गुर सिखाये. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर […]

थानाध्यक्षों ने बच्चों को सिखाये सड़क सुरक्षा के गुर अनुशासित तरीके से सड़क पर चलेंतरैया (सारण). प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर विद्यालय, देवरिया व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को तरैया थानाध्यक्ष ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के गुर सिखाये. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर विद्यालय जाएं व शिक्षा ग्रहण करें. उन्होंने हाल ही में मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिक्र करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी. सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मानवता के आधार पर मदद करने की सलाह दी. सड़क पार करने तथा एसएच पर पूरी सावधानी से चलने के लिए प्रेरित किया गया. थानाध्यक्ष ने आवश्कता पड़ने पर पुलिस की मदद लेने के लिए भी कहा. उन्होंने चैनपुर खरांटी गांव में एक किशोरी की शिकायत सही पाये जाने पर एक युवक को जेल भेजे जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि निर्भीक होकर आपलोग विद्यालय जाएं व शिक्षा ग्रहण करें. थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में नहीं लें. समाधान शांंतिपूर्वक कराएं. पुलिस को पब्लिक का दोस्त बताते हुए कहा कि हम कानून के दायरे में रह कर पब्लिक का सहयोगी बनने का प्रण लेते हैं. छात्राओं ने भी अपने कई प्रश्न थानाध्यक्ष से किये जिसका उन्होंने जवाब दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान समेत शिक्षक भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें