पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह यूपी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का खेल हुआ, वैसा ही बिहार में किया जा रहा है. जब तक भाजपा सरकार में रही, तब तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. भाजपा के अलग होने के बाद कई घटनाएं घटी हैं. भाजपा के खिलाफ सभी सेकुलर पार्टियों को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि अजीतपुर की घटना प्रशासनिक विफलता की वजह से हुई है. घटना के लिए डीएम-एसपी को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये का सहयोग किया गया. 10 लोगों की जान बचानेवाली शैल देवी को भी पार्टी सम्मानित करेगी. कांग्रेस का चिंतन शिविर 27 से पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी का चिंतन शिविर 27 से 30 जनवरी तक होगा. इसमें नीति व सिद्धांत, संगठनात्मक सुधार, कार्यकर्ताओं की भागीदारी, कमेटी गठन व जनाधार बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. बिहार प्रभारी नेता सीपी जोशी, केएल शर्मा व परेश धनानी नेताओं से अलग-अलग ग्रुप में मिल कर विचार-विमर्श करेंगे. इसकी रिपोर्ट फरवरी के मध्य में आलाकमान को भेजा जायेगा. श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की घोषणा की थी. सत्ता में आने के बाद विशेष राज्य का दर्जा देना तो दूर, बजट में कटौती की जा रही है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कॉरपोरेट घराने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में गंठबंधन पर कांग्रेस आलाकमान निर्णय लेगी.
भाजपा बिगाड़ रही सांप्रदायिक सौहार्द : अशोक चौधरी
पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह यूपी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का खेल हुआ, वैसा ही बिहार में किया जा रहा है. जब तक भाजपा सरकार में रही, तब तक सब कुछ ठीक ठाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement