28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ‘मर्दाना व्यक्तित्व’ वाले नेता हैं: नजमा हेपतुल्ला

पटना: अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र द्वारा दी गयी राशि को खर्च करने में बिहार सरकार नाकाम रही है. यहां अल्पसंख्यकों का 50 प्रतिशत से भी कम विकास हुआ है. जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिख रहा. ये बातें केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहीं. […]

पटना: अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र द्वारा दी गयी राशि को खर्च करने में बिहार सरकार नाकाम रही है. यहां अल्पसंख्यकों का 50 प्रतिशत से भी कम विकास हुआ है. जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिख रहा. ये बातें केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्रियों या अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों ने मुसलमानों के साथ ईमानदारी से काम नहीं किया.

अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए केंद्र ने जो राशि दी है, वह तीन वर्षो से पड़ी है. हमारे मंत्रालय के अधिकारी इस संबंध में बिहार सरकार के अधिकारियों से बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में मदरसों के लिए केंद्र ने मंजिल कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए ‘नयी रोशनी’ कार्यक्रम भी केंद्र चला रहा है. इस कार्यक्रम के तहत कम-से-कम 30 प्रतिशत महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है. इसके पुनर्गठन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों के लिए जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने के लिए मंत्रालय तत्पर है. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुसलमानों के एक हाथ में कुरान, तो दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए. उनके इस सपने को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय जमीन पर उतारेगा. अल्पसंख्यक छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. प्रशिक्षित युवकों को रोजगार के लिए सस्ती दर पर ऋण भी मुहैया कराया जायेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र सरकार हर मोरचे पर काम करेगी. मौके पर सांसद रमा देवी, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, खालिद कमाल और विधान पार्षद संजय मयूख भी मौजूद थे.
टोपी पहन ली, पर इज्जत नहीं की
अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए नेताओं ने टोपी तो पहन ली, लेकिन उसकी इज्जत नहीं की. नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि जीतन राम मांझी अच्छे इनसान हैं. उनको लेकर बिहार में क्या राजनीति हो रही है, वह नहीं जानतीं. वह तो सिर्फ अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टास्क पूरा करने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ‘मर्दाना व्यक्तित्व’ वाले नेता हैं. गांधी मैदान में रैली के दौरान बम विस्फोट होते रहे, लेकिन उन्होंने मंच नहीं छोड़ा. वह सबका साथ और सबका विकास चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें