इसमें विलय को लेकर निर्णायक बातचीत होनी है. इसके पहले विलय को लेकर बुधवार को पटना में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की मुलाकात की चर्चा थी, लेकिन मुजफ्फरपुर के अजीजपुर में हुई घटना का जायजा लेने के कारण लालू प्रसाद देर से पटना पहुंचे.
इस कारण मुलाकात नहीं हो पायी. इधर,शुक्रवार को नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जायेंगे और 24 जनवरी को कपरूरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. इस कारण दोनों नेताओं के विलय मामले पर औपचारिक बात 30 की बैठक में होने की संभावना है.