Advertisement
बच्ची की तार से गला काट हत्या
पटना: शास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी स्थित श्री नगर रोड संख्या दो के कॉर्नर पर दिनदहाड़े एक युवक ने सब्जी विक्रेता अल्लाह साव की छह वर्षीया बेटी पूजा कुमारी का तार से गला रेत दिया और फरार हो गया. इधर खून से लथपथ पूजा वहां से लगभग एक बांस की दूरी पर स्थित अपने […]
पटना: शास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी स्थित श्री नगर रोड संख्या दो के कॉर्नर पर दिनदहाड़े एक युवक ने सब्जी विक्रेता अल्लाह साव की छह वर्षीया बेटी पूजा कुमारी का तार से गला रेत दिया और फरार हो गया. इधर खून से लथपथ पूजा वहां से लगभग एक बांस की दूरी पर स्थित अपने घर की ओर दौड़ी, लेकिन गेट के समीप जाते ही जमीन पर गिर गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्ची को निजी नर्सिग होम में भरती कराया, पर स्थिति काफी नाजुक होने से बेली रोड स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
यह घटना दोपहर दो-ढाई बजे की है. उस समय घर पर बच्ची के माता-पिता नहीं थे. अल्लाह साव अपने दुकान पर थे और मां बिंदु देवी एजी कॉलोनी में ही अपना इलाज कराने चिकित्सक के पास गयी थी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जितेंद्र राणा, सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे, सचिवालय डीएसपी डा मो शिब्ली नोमानी, शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह व श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष आइसी विद्यासागर घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी के निर्देश पर एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड ने घटनास्थल की जांच की. हालांकि अब तक किसी को पकड़ा नहीं गया है.
दुष्कर्म के प्रयास में तो कहीं नहीं मार डाला!
बच्ची के गले में चारों ओर कटे का निशान है, जिससे स्पष्ट है कि बच्ची के गरदन में तार लपेटा गया था और फिर उसे कस कर दबा दिया गया, जिससे गरदन के चारों ओर कट गया और खून निकल पड़ा. बच्ची के पिता अल्लाह साव व उनके दामाद पंकज के अनुसार किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही विवाद है. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर उक्त युवक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी होगी. घटना को अंजाम देनेवाला युवक साइको किलर भी हो सकता है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती है, कुछ भी कहना संभव नहीं है.
जानकारी देने की अपील
एसएसपी ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. परिजनों व आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने उस युवक को देखा है, तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दे. उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा.
और छूट गया हाथ से गेंद
पूजा एजी कॉलोनी में ही आंगनबाड़ी केंद्र में नर्सरी में पढ़ती थी. वह गुरुवार को वहां पढ़ने नहीं गयी थी और प्लास्टिक के गेंद लेकर घर के ही बगल में राजेंद्र प्रसाद के मकान के पास खेल रही थी. हत्यारे ने जब वारदात को अंजाम दिया, तो उसके हाथ में गेंद था. घटना के बाद खून से लथपथ स्थिति में दौड़ने के दौरान गेंद उसके हाथ में ही था, जबकि उसकी ऊनी टोपी ट्रैक्टर के पास ही गिर गयी. घर के गेट के समीप पूजा अचेत होकर गिरी, तो उसके हाथ से गेंद छूट गया.
सात भाई-बहनों में सबसे छोटी थी पूजा
अल्लाह साव अपने पूरे परिवार के साथ एजी कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी शशिभूषण झा के घर में किराये का कमरा लेकर कई वर्षो से रहते आ रहे हैं. पूजा अल्लाह साव की सबसे छोटी बेटी थी. पूजा के अलावा सब्जी विक्रेता को चार बेटियां राधिका (22), जूली (20), काजल (11) व चांदनी (10) और दो बेटे सूरज (12) व शिवम (7) हैं.
मुहल्ले में पहले भी देखा गया है युवक
चर्चा है कि बच्ची को हत्यारा जबरन उत्तर दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया था. उस दिशा में खाली जमीन व अर्ध निर्मित मकान भी है. संभवत: बच्ची ने हो-हल्ला मचाया होगा, तो वह घटना को अंजाम देकर वहां से निकल भागा होगा. युवक की उम्र 16 वर्ष के आसपास है और काले रंग का है. उस युवक को पहले भी मुहल्ले में देखा गया है. लेकिन वह कौन है, फिलहाल पुलिस जानकारी लेने में जुटी है.
200 गज जाकर रुक गया डॉग स्क्वॉयड
पुलिस ने जांच करने के लिए डॉग स्कवॉयड को बुलाया. उसे मौके पर पड़ी बच्ची की ऊनी टोपी को सुंघाया गया, लेकिन वह मात्र 200 गज की दूरी तक जाने के बाद रुक गया और उसके आगे नहीं बढ़ा.
एफएसएल ने लिये खून के नमूने
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से लेकर घर तक फैले खून के नमूने को उठाया है. जिस ट्रैक्टर के पास घटना हुई थी, उसके डाले पर भी खून के छींटे थे. खून के नमूने के साथ ही टोपी व जूते को भी एफएसएल टीम अपने साथ ले गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement