ग्राउंड में हर तरफ लोग बायोडाटा भर रहे थे. हर स्टॉल पर बड़ी संख्या में फॉर्म भरने लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. वहीं, पूछताछ करनेवालों की भी कमी नहीं थी. कई ऐसे लोग भी थे, जो पहले से ही नौकरी कर रहे हैं. वे बेहतर विकल्प के लिए यहां आये थे. दिन भर मेले में भीड़ भाड़ और चहल पहल बनी हुई थी.
Advertisement
नियोजन मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 7320 को मिली नौकरी
पटना: श्रम संसाधन विभाग द्वारा शुक्रवार को मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित नियोजन मेले में बेरोजगारों की काफी भीड़ उमड़ी. मेले में 38 कंपनियों ने शिरकत की. 13,835 अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए बायोडाटा जमा किया. 7320 की ऑन स्पॉट नियुक्ति हुई. सिक्यूरिटी गार्ड से लेकर इंश्योरेंस एजेंट तक का चयन हुआ. मेले में यूरेका […]
पटना: श्रम संसाधन विभाग द्वारा शुक्रवार को मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित नियोजन मेले में बेरोजगारों की काफी भीड़ उमड़ी. मेले में 38 कंपनियों ने शिरकत की. 13,835 अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए बायोडाटा जमा किया. 7320 की ऑन स्पॉट नियुक्ति हुई. सिक्यूरिटी गार्ड से लेकर इंश्योरेंस एजेंट तक का चयन हुआ. मेले में यूरेका फॉर्ब्स, भारत फर्टिलाइजर, वर्धमान मिल, एलआइसी, आडीबीआइ सहित भारती, टाटा, रिलायंस, कोटक महिंद्रा आदि इंश्योरेंस कंपनियों ने भी अपने स्टॉल लगाये थे.
मार्च तक एक लाख एक हजार नौकरियां : मंत्री
इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि विभाग के माध्यम से विदेशों में भी नौकरी दिलायी जायेगी. विदेशों में नौकरी करनेवालों का 15 लाख का बीमा होगा. उन्होंने कहा कि मार्च तक एक लाख एक हजार लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है. विभाग के सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि एक मासिक पत्रिका निकाली जायेगी, जिसमें सारी वैकेंसी की जानकारी होगी. नियोजन व प्रशिक्षण के निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा कि अपना हुनर बढ़ाइए और तकनीकी सर्टिफिकेट प्राप्त कीजिए. नौकरी की कोई कमी नहीं रहेगी. मौके पर श्रम आयोग के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement