इन तीनों अपराधियों का नाम सामने आ रहा था. तीनों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. इसमें थानाध्यक्ष बीके शाही, अवर निरीक्षक नीरज कुमार, सचिन कुमार व सत्येंद्र कुमार को लगाया गया था. गुरुवार को छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. तीनों अपराधियों पर फतुहा थाने में रंगदारी व हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
पिछले दिनों रायपुरा निवासी मो शमशेर को प्रेमप्रसंग मामले में गोली मार दी थी. मिर्जापुर निवासी होटल व्यवसायी राजू केसरी को चाकू मार कर हत्या व फतुहा हाइस्कूल के आदेशपाल रामनंदन साव के घर पर गोलीबारी कर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. विकास बाइक चोरी के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है. एक सप्ताह पूर्व से कई व्यवसायियों से इन लोगों ने रंगदारी की मांग की थी.