– डीएम जनता दरबार में पहुंचे 88 फरियादीसंवाददाता, पटना गुरुवार को ठंड कुछ कम हुई, तो डीएम के जनता दरबार में दोपहर साढ़े बारह बजे मसौढ़ी की आधा दर्जन महिलाएं अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए पहुंची. आवेदन भी दिया. उनकी शिकायत है कि बीपीएल से जुड़ा होने के बावजूद उन्हें इंदिरा आवास सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलती हैं. लेकिन, जनता दरबार में उन्हें समय नहीं मिल सका. डीएम अभय कुमार सिंह के दफ्तर के गेट पर खड़े कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया. महिलाओं को बताया गया कि डीएम साहब अभी मीटिंग करेंगे. अगले गुरुवार को जनता दरबार में आइए. इसके बाद वे महिलाएं निराश लौट गयीं. महिलाओं ने बताया कि वे बहुत मुश्किल से यहां पहुंची थीं, लेकिन उन्हें साहब से भेंट ही नहीं करने दिया गया. अगले गुरुवार को आने की बात कह लौटा दिया गया. इधर मौसम बेहतर होने के कारण गुरुवार को जनता दरबार में कुल 88 फरियादी पहुंचे थे. मकर संक्रांति के कारण पिछले सप्ताह जनता दरबार में 53 फरियादी ही पहुंचे थे. आज ज्यादातर मामले भूमि विवाद, इंदिरा आवास, पेंशन, रोजगार आदि के नहीं मिलने से संबंधित थे. सभी आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया.
BREAKING NEWS
डीएम से नहीं करने दिया गया भेंट, बैरेंग लौटीं मसौढ़ी से आयीं महिलाएं
– डीएम जनता दरबार में पहुंचे 88 फरियादीसंवाददाता, पटना गुरुवार को ठंड कुछ कम हुई, तो डीएम के जनता दरबार में दोपहर साढ़े बारह बजे मसौढ़ी की आधा दर्जन महिलाएं अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए पहुंची. आवेदन भी दिया. उनकी शिकायत है कि बीपीएल से जुड़ा होने के बावजूद उन्हें इंदिरा आवास सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement