‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरूपानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटते लिंगानुपात को अत्यधिक चिंताजनक बताते हुए गुरुवार को कहा कि बेटों की तुलना में बेटियां कम नहीं होती, इसलिए समाज को बेटियों के प्रति अपना सोच बदलना होगी. मोदी ने हरियाणा के पानीपत में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बेटियों की संख्या कम हो रही है. पूरे देश में लिंगानुपात लगातार घट रहा है और यह अत्यंत चिंताजनक स्थिति है. बेटी को बचाना है और यह संदेश पूरे देश में पहुंचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. खेलों में पदक लाने में वे असाधारण योगदान दे रही हैं. विज्ञान के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि किसी से कम नहीं है. सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी पीछे नहीं हैं. इसके बावजूद बेटियों के प्रति हमारी अवधारणाएं सदियों पुरानी हैं. बेटी के प्रति बेटे से कम लगाव हमारी मानसिक बीमारी का प्रतीक है. मोदी ने कहा कि बेटी के बिना समाज का अस्तित्व नहीं है. उनका कहना था कि यदि बेटी ही नहीं होगी, तो बहू कहां से आयेगी. यह अवधारणा पूरी तरह सही नहीं है कि बेटे बुढ़ापे का सहारा होते हैं. यदि ऐसा होता, तो वृद्धावस्था आश्रम बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.
BREAKING NEWS
बेटों से बेटियां कम नहीं: पीएम मोदी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरूपानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटते लिंगानुपात को अत्यधिक चिंताजनक बताते हुए गुरुवार को कहा कि बेटों की तुलना में बेटियां कम नहीं होती, इसलिए समाज को बेटियों के प्रति अपना सोच बदलना होगी. मोदी ने हरियाणा के पानीपत में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement