35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति के लिए अब 31 जनवरी तक हो सकेगा आवेदन

संवाददाता, पटनाशिक्षकों नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अभ्यर्थी अब 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. क्लास एक से पांच तक के लिए बढ़ी तारीख में आवेदन नहीं लिये जायेंगे, जबकि क्लास छह से आठ के लिए स्नातक शिक्षक, हाइ और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के लिए आवेदन किया जा […]

संवाददाता, पटनाशिक्षकों नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अभ्यर्थी अब 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. क्लास एक से पांच तक के लिए बढ़ी तारीख में आवेदन नहीं लिये जायेंगे, जबकि क्लास छह से आठ के लिए स्नातक शिक्षक, हाइ और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने गुरुवार की देर शाम अधिसूचना भी जारी कर दी. हाइ व प्लस टू में वैसे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो सत्र 2013-14 में बीएड की पढ़ाई पूरी की है और टीइटी-एसटीइटी पास हैं. ऐसे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के आधार पर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. इस सत्र का रिजल्ट आ चुका है, लेकिन फिलहाल मार्क्सशीट नहीं आ सका है. इसलिए अभ्यर्थियों को कुछ समय दिया गया है और चार फरवरी तक मार्क्सशीट जमा कर सकेंगे. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि दस दिन आवेदन लेने की तारीख बढ़ने से नियुक्ति प्रक्रिया का समय नहीं बदलेगा और माध्यमिक व प्लस टू के साथ प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्त होने वाले नये शिक्षकों को 31 मार्च से पहले नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में करीब 94,800, हाइ स्कूलों में करीब छह हजार और प्लस टू स्कूलों में 36 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें