बुधवार को पटना-बक्सर सवारी गाड़ी जैसे ही शाम 6.40 बजे खुली उसके महिला कोच में काफी संख्या में पुरुष यात्री चढ़ गये. इससे कोच में सवार चारों महिलाएं काफी आक्रोशित हो गयीं और हंगामा करने लगीं.
उन्हें खाली करने के लिए कहा गया, पर वे सब जमे रहे. महिलाएं सचिवालय हॉल्ट पर उतर गयीं और ड्राइवर को इसकी सूचना दी. ड्राइवर ने भी यात्रियों से निकलने की बात कही. इसके बाद भी पुरुष यात्री नहीं उतरे. तब महिला यात्रियों को ड्राइवर ने इंजन में ही जगह दे दी. महिलाओं का कहना है कि सवारी गाड़ी के महिला कोच में हमेशा पुरुष यात्रियों को कब्जा रहता है.