-गणतंत्र दिवस पर विखेरेंगे जलवा-20 कलाकारों का समिति ने किया चयनगोपालगंज. गणतंत्र दिवस पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन किया गया. कलाकारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के उपरांत किया गया है. इसमें जिले के 20 शैक्षणिक संस्थानों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. चयन समिति के अध्यक्ष उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाये जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. चयनित कलाकार पूर्वाभ्यास में लगें हुए हैं. कलाकारों का चयन वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, पीओ मनोज कुमार, बीइओ डॉ नंदनी, डीपीआरओ आलोक कुमार की टीम के द्वारा किया गया.इन कलाकारों का हुआ चयननाम कार्यक्रम का नामनिशा कुमारीदेश भक्ति गीतसुंदरम कुमारीदेश भक्ति गीत सौभ्या, पलक व साथीसमूह गायन नृत्यशिवम, अभिषेक एवं शाहिदब्रेक रिकॉर्ड डांसकरण कुमार, आशीष कुमारयुगल गायनपल्लवी, सपना एवं शिवानीसमूह नृत्यसिमरन कुमारी एवं साथीसमूह नृत्य गानमनीषा कुमारी एवं साथीसमूह नृत्य गानसंदीप शर्मा एवं त्रिकांत मणि पांडेयसमूह गायनसलोनी एवं साथीसमूह लोक नृत्यअंशुबाला कुमारी एवं सुरभीएकल गायन मनीषा निक्की एवं साथीसमूह नृत्यशिवानी शिखा एवं अकांक्षादेश भक्ति गीत मनीषा कुमारी, दीक्षा, नीकी एवं साथीसमूह गीत एवं नृत्यरविंद्र राजएकल देश भक्ति गीत ज्ञान प्रकाश चौबे एवं साथीभोजपुरी देशभक्ति गीत एवं नृत्य कस्तूरबा गांधी बालिका वि.थावे की बालिकाएंनाटक वाजपेयी जी गु्रपमतदाता जागरूक आधरितरमिता एवं साथीसमूह गीत
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकार चयनित
-गणतंत्र दिवस पर विखेरेंगे जलवा-20 कलाकारों का समिति ने किया चयनगोपालगंज. गणतंत्र दिवस पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन किया गया. कलाकारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के उपरांत किया गया है. इसमें जिले के 20 शैक्षणिक संस्थानों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. चयन समिति के अध्यक्ष उपविकास आयुक्त सुनील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement