Advertisement
मनमानी. प्रशासनिक निर्देश हुआ हवा-हवाई, ऑटो में नहीं टांगते हैं भाड़े की लिस्ट
पटना: प्रशासनिक निर्देश के तीन महीने के बाद भी राजधानी के ऑटोचालकों ने अपने ऑटो पर भाड़ा सूची नहीं टांगी है. सूची उपलब्ध नहीं होने से ऑटोचालक कई रूटों पर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. यहां तक कि रात में तो दोगुना तक भाड़ा वसूला जाता है. इसके बावजूद मामले में ऑटोचालकों के तमाम […]
पटना: प्रशासनिक निर्देश के तीन महीने के बाद भी राजधानी के ऑटोचालकों ने अपने ऑटो पर भाड़ा सूची नहीं टांगी है. सूची उपलब्ध नहीं होने से ऑटोचालक कई रूटों पर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. यहां तक कि रात में तो दोगुना तक भाड़ा वसूला जाता है. इसके बावजूद मामले में ऑटोचालकों के तमाम संगठनों के साथ-साथ आरटीए कार्यालय भी मौन साधे हुए हैं. ऑटोचालकों द्वारा भाड़े के नाम पर अधिक पैसे की वसूली की शिकायत बोरिंग रोड, कुर्जी के साथ-साथ जंकशन-इनकम टैक्स रूट में ज्यादा है. इन रूटों पर अक्सर यात्री और चालकों के बीच तू-तू, मैं-मैं होता है.
प्रशासनिक चुप्पी से मिलती है शह
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने भी चुप्पी साध ली है. नवंबर में हुई पिछली बैठक में प्राधिकार ने ऑटो भाड़ा तय करने के लिए संघों को निर्देश दिया था, लेकिन इस मामले में न तो कोई बैठक हुई और न किराये पर कोई सहमति बनी. आरटीए ऑटो किराये पर किसी तरह की निगरानी भी नहीं कर रहा है. ऑटोचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ऑटो यूनियन का रवैया टालमटोल भरा
जब भी ऑटो यूनियनों से इस बाबत पूछा जाता है, तब वे कहते हैं कि सभी ऑटोचालकों को किराया सूची दे दी गयी है. ऑटोचालकों और उसे शीशे पर चिपकाने का निर्देश भी दिया जा चुका है, लेकिन हकीकत में ऐसा कहीं नहीं हुआ है. किसी भी ऑटो पर किराया सूची ढूंढ़ने से भी नहीं मिलती है, जबकि नियमों के मुताबिक यात्रियों की मांग पर ऑटोचालकों को भाड़े की सूची दिखानी है और उसी के अनुसार पैसा लेना है. आरटीए के सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा का कहना है कि किराये की सूची सभी ऑटो को निश्चित तौर पर लगाना है. वे जल्द ही इस मसले पर सभी यूनियन को फिर से निर्देश जारी कर अनिवार्य रूप से किराया सूची लगाने के लिए कहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement