पटना सिटी: भाजपा ने सूबे में 75 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में एक लाख सदस्य बनाये जायेंगे. इसके लिए जरूरी है कि कार्यकर्ता संगठित होकर कार्य करें. संगठित कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभियान चलाएं. यह बात मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कही.
नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को पांच मंडलों गायघाट, पश्चिम द्वार मंडल, सती- सत्यवान मंडल, चौक व मालसलामी मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नितेंद्र अवस्थी, शंभु दास, नवल किशोर सिन्हा व विजय स्टार भारतीय ने किया.
बैठक में शिशिर कुमार, जीतेंद्र कुमार, संजीव मेहता, लल्लू शर्मा, धनंजय मेहता, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष चरण सिंह, प्रवक्ता राजेश साह, रामजी, कृष्णा प्रसाद, किशोरी प्रसाद, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे. इधर , अगमकुआं मंडल में भी राजू मेहता की अध्यक्षता में शीतला माता मंदिर के पास सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, बलराम सिंह मंडल, राजू गुप्ता, सरोज कुमार उर्फ राजू, विजय सिंह, नरेश मेहता, निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे.
वहीं, भाजपा टेकारी महाराज मंडल में अध्यक्ष प्रशांत चंद्र अनल की अध्यक्षता व झुग्गी- झोंपड़ी मंच के अध्यक्ष शेखर कुमार सिंह गुड्डू के संचालन सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान के अध्यक्ष अजय मिश्र, महाराजा महतो, अरविंद कुमार, हरेंद्र जी, सत्य प्रकाश बिहारी, एनबी चौधरी, अरुण कुमार सिन्हा, सुलोचना शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार, मो नेयाज, संगीता देवी समेत अन्य उपस्थित थे.