30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार, लाखों का कंप्यूटर बरामद

मोतिहारी. पुलिस ने केसरिया व डुमरियाघाट से स्कूल का ताला तोड़ लाखों के कंप्यूटर सेट की चोरी की घटना का खुलासा किया है़ इसमें चोरी किये गये शत-प्रतिशत सामान की रिकवरी के साथ मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के सात बदमाश पकड़े गये है़ं इनके पास से चोरी का सामान ढोने में इस्तेमाल बिना नंबर […]

मोतिहारी. पुलिस ने केसरिया व डुमरियाघाट से स्कूल का ताला तोड़ लाखों के कंप्यूटर सेट की चोरी की घटना का खुलासा किया है़ इसमें चोरी किये गये शत-प्रतिशत सामान की रिकवरी के साथ मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के सात बदमाश पकड़े गये है़ं इनके पास से चोरी का सामान ढोने में इस्तेमाल बिना नंबर की एक बोलेरो भी जब्त हुई है़ एसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अंतरजिला गिरोह के बदमाश है़ं इनका नेटवर्क कई जिलो में फैला है़ गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज परसौनी जहांगीर गांव का रामायण महतो भी पकड़ा गया है़ टेलर का पहिया फटा, दहशत में बच्चे की मौतगौनाहा (प. चंपारण). थाना क्षेत्र के बैरिया माधोपुर गांव में गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ पर एक डबल टेलर का पहिया फट जाने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा सड़क के किनारे ही खेल रहा था. इसी दौरान पहिया ब्लास्ट कर गया. इससे दहशत में उसकी मौत गयी. सुगर मिल में जा रहा डबल सेट ट्रैक्टर जैसे ही माधोपुर गांव के समीप पहुंचा टेलर का पहिया अचानक फट गया. इसकी वजह से सड़क किनारे खेल रहे पांच वर्षीय नागेंद्र कुमार की मौत चक्का बलास्ट की आवाज से हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें