नगर पर्षद ने बांटे कंबल / फोटोमोकामा . ठंड और शीतलहरी से लोगों को राहत दिलाने के लिए मोकामा नगर पर्षद ने कंबल बांटने का कार्यक्रम शुरू किया है. 28 वार्डों के तीन हजार लोगों के बीच कंबल बांटने का फैसला किया गया है. मंगलवार को मारवाड़ी उच्च विद्यालय में शिविर लगा कर कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन वार्ड पार्षद लाला गणेश प्रसाद ने किया. कंबल वितरण समारोह की अध्यक्षता सशक्त स्थायी समिति सदस्य मोहन सिंह ने की. संचालन नगर परिषद कर्मी संजीव कुमार ने किया. मौके पर नप कर्मी अशोक कुमार, अनिल सिंह, अजय कुमार, दीपक सिंह आदि मौजूद थे. बरहपुर आयेंगे पशुपालन मंत्रीमोकामा . मत्स्य और पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ साहनी 11 फरवरी को मोकामा के बरहपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बरहपुर गांव में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अर्जुन निषाद ने की. संचालन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सभापति बिंद ने की. मौके पर रामदयाल बिंद, रणजीत बिंद, सूबेलाल बिंद, मोहन बिंद, मनोज साहनी आदि मौजूद थे. उदय प्रकाश बने राष्ट्रीय सचिव/ फोटोमोकामा . अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव के तौर पर उदय प्रकाश का मनोनयन किया गया है. इनके मनोनयन पर पूर्व प्रखंड प्रमुख निशा देवी, पूर्व नप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रेम प्रकाश मनोज, निलेंद्र महेंद्र राम, ज्योति शंकर, वीरेंद्र सिंह, मो मन्नान, साकेत पांडेय, संजय पासवान, विकास , कन्हैया आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
मोकामा की खबर / पेज 6
नगर पर्षद ने बांटे कंबल / फोटोमोकामा . ठंड और शीतलहरी से लोगों को राहत दिलाने के लिए मोकामा नगर पर्षद ने कंबल बांटने का कार्यक्रम शुरू किया है. 28 वार्डों के तीन हजार लोगों के बीच कंबल बांटने का फैसला किया गया है. मंगलवार को मारवाड़ी उच्च विद्यालय में शिविर लगा कर कंबल वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement