इंट्रो- पटना वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को सभी कोर्स के थर्ड इयर की छात्राओं को विदाई दी गयी. विदाई कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मैरी जस्सी ने छात्राओं को एक-एक डायरी दे कर किया. विदाई समारोह में कई की आंखे नम हो गयी, लेकिन प्राचार्या ने भी अपने गम छुपाने के लिए काफी हैप्पी मूड में दिखी और छात्राओं को आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया.लाइफ रिपोर्टर@पटनासांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. जूनियर्स का स्नेह. शिक्षकाओं का दुलार तो साथियों से बिछुड़ने का गम. कुछ ऐसे रंग बिखरे नजर आये मंगलवार को पटना वीमेंस कॉलेज की थैक्स गिविंग सर्विस में. इसी के साथ बिछुड़ गये दोस्त, छूट गया कॉलेज का साथ अब मिलेंगे एग्जाम के वक्त यही कथन छात्राओं का था. बीए, बीएससी, बीकॉम व वोकेशनल कोर्स थर्ड इयर की सभी छात्राओं को एक-एक डायरी दे कर कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर मैरी जस्सी ने विदा किया. उत्साह था, लेकिन उत्साह के पीछे का दर्द साफ झलक रहा था. कई छात्राएं इस बिछुड़न को सह नहीं पाये और उन्होंने बिछुड़ने के गम में खूब आंसू बहाये. ग्रेजुएशन फाइनल इयर की छात्राएं का मिलन अब कॉलेज में नहीं होगा. फोन और सोशल नेटवर्किंग सहारा बनेगी. छात्राएं परंपरागत साड़ी में कॉलेज पहुंची. प्राचार्या व शिक्षिकाओं ने शुभाशीष देते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया. छात्राओं को अपने साथियों से बिछुडने का गम काफी सताया. वहीं इन यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करने की होड़ भी यहां नजर आयी. कई छात्राएं तो कैमरे लेकर इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए आई थी.
BREAKING NEWS
बिछुड़ गये दोस्त, छूट गया साथ, अब मिलेंगे एग्जाम के वक्त
इंट्रो- पटना वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को सभी कोर्स के थर्ड इयर की छात्राओं को विदाई दी गयी. विदाई कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मैरी जस्सी ने छात्राओं को एक-एक डायरी दे कर किया. विदाई समारोह में कई की आंखे नम हो गयी, लेकिन प्राचार्या ने भी अपने गम छुपाने के लिए काफी हैप्पी मूड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement