* घर–घर से उठाव का प्रस्ताव निगम बोर्ड की बैठक में पारित
पटना : कचरा उठाव के लिए हर परिवार को अब 60 रुपये प्रति माह देने होंगे. साथ ही ढाबा, दुकान, क्लिनिक, डिस्पेंसरी समेत सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों को भी इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. शनिवार को आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. एजेंसी चयन के लिए जल्द टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद योजना की शुरुआत होगी.
* पार्षदों ने उठाये सवाल
बैठक में नुरूम योजना के तहत ठोस अवशिष्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन से संबंधित प्रस्ताव को सदन में रखा गया, तो पार्षदों ने कई सवाल उठाये. मसलन – निगम में सफाई की नयी व्यवस्था कब से लागू होगी, यूजर चार्ज क्यों लगाया जा रहा है. इन सवालों का जवाब देते हुए नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कहा कि शहरवासियों से यूजर चार्ज लेना जरूरी है. नुरूम द्वारा मिली राशि से उपकरण खरीदने के साथ प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. बीपीएल परिवारों, फुटपाथी दुकान, धर्मशाला, मदरसा एवं अन्य धार्मिक संस्थानों को यूजर चार्ज से अलग रखा गया है.