35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग आज से

पटना: जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की दो दिवसीय ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी. सात, सकरुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह प्रशिक्षण होगा. पहले दिन उन्हें समाजवादी चिंतन के बारे में बताया जायेगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण […]

पटना: जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की दो दिवसीय ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी. सात, सकरुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह प्रशिक्षण होगा. पहले दिन उन्हें समाजवादी चिंतन के बारे में बताया जायेगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और विधान पार्षद राम वचन राय इसके बारे में बतायेंगे. सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा. प्रशिक्षण दिन के 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. इस दौरान टी व लंच ब्रेक होगा.

पार्टी के महासचिव और प्रशिक्षण प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि नेताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया जायेगा. दूसरे दिन बुधवार को लोक व्यवहार और लीडरशिप कैसे डेवलप करें इसके बारे में बताया जायेगा. इसके लिए मैनेजमेंट समेत अन्य क्षेत्रों के लोग प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 250 से अधिक नेता भाग लेंगे. इस प्रशिक्षण से जदयू नेताओं के प्रशिक्षण की शुरुआत होगी. इसके बाद जिलों और पार्टी के दूसरे नेताओं का प्रशिक्षण होगा.

15 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन : 15 फरवरी को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसमें बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत वरीय नेता मुख्य वक्ता होंगे.
मनौवर आलम जदयू से निष्कासित : युवा जदयू नेता मनौवर आलम को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. इसकी जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें