Advertisement
दुष्कर्म नहीं, गरम रॉड से हुई थी पिटाई
पटना: नौकरानी सुमित्र हत्याकांड की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. इसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आठ नाजुक अंगों पर गरम रॉड से पिटाई के निशान मिले हैं. मौत का कारण निर्मम ढंग से पिटाई ही माना गया है. पुलिस अब दुष्कर्म की धारा निकाल देगी. इस मामले में जल्द चाजर्शीट […]
पटना: नौकरानी सुमित्र हत्याकांड की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. इसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आठ नाजुक अंगों पर गरम रॉड से पिटाई के निशान मिले हैं. मौत का कारण निर्मम ढंग से पिटाई ही माना गया है. पुलिस अब दुष्कर्म की धारा निकाल देगी. इस मामले में जल्द चाजर्शीट दाखिल की जायेगी. वहीं, हत्या की आरोपित गीता रानी सिंह का पता नहीं चल सका है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड के ज्योति मिश्र पथ स्थित नीलांबर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 508 में रहनेवाली विधवा गीता रानी सिंह ने 6 जनवरी को अपनी नौकरानी सुमित्र कुमारी (11) की निर्मम तरीके से रॉड से पिटाई की थी. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी.
चार माह पहले आयी थी काम करने पटना : परिजनों के मुताबिक, उनके गांव का नंदन डाढ़ी व चंदन नामक युवक उनकी बेटी को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने के नाम पर चार माह पहले ले गया था. चार माह में मात्र एक बार ही 1500 रुपये का भुगतान किया गया.
मुंगेर में हुआ था पोस्टमार्टम : शेखपुरा के एसपी नवीन चंद्र झा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा था. उसकी रिपोर्ट पटना पुलिस को भेज दी गयी है. बता दें कि नौकरानी की मां मंजू देवी ने अपने बयान में गीता रानी सिंह, नंदन, चंदन समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
नंदन व चंदन को शव देकर फरार हो गयी थी गीता
गीता सिंह ने नौकरानी की मौत के बाद उसे रखवानेवाले नंदन डाढी व चंदन को बुला कर शव को सौंप दिया और खुद फ्लैट में ताला लगा कर फरार हो गयी. नंदन और चंदन ने नाबालिग के पिता लाल बहादुर मिस्त्री व मां मंजू देवी को पटना लाया और शव को सौंप कर बोलेरो से वापस सभी को शेखपुरा भेज दिया. इसके बाद गीता सिंह समेत वे दोनों भी फरार हो गये.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. इसमें नौकरानी से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. बेरहमी से पिटाई की गयी थी.
– शिवदीप वामन लांडे सिटी एसपी (मध्य)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement