35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94,856 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी

पटना : सूबे में प्रारंभिक स्कूलों में 94,856 शिक्षकों नियुक्ति होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 22 दिसंबर से आवेदन लिये जा रहे हैं. 21 जनवरी तक सभी नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने विषयवार जिलों की रिक्तियां जारी कर दी हैं. क्लास एक से पांच तक के 71,265 पदों पर […]

पटना : सूबे में प्रारंभिक स्कूलों में 94,856 शिक्षकों नियुक्ति होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 22 दिसंबर से आवेदन लिये जा रहे हैं. 21 जनवरी तक सभी नियोजन इकाइयों में आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने विषयवार जिलों की रिक्तियां जारी कर दी हैं.
क्लास एक से पांच तक के 71,265 पदों पर पंचायत शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनमें हिंदी में 47407, बांग्ला में 220 और उर्दू में 23638 पदों पर नियुक्ति होगी. वहीं, क्लास छह से आठ में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान-गणित, अंगरेजी, हिंदी, उर्दू और संस्कृत विषय के 22,591 पदों पर स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य भर में सामाजिक विज्ञान में 1893, विज्ञान व गणित में 6162, अंगरेजी में 2774, हिंदी में 5393, उर्दू में 2630 और संस्कृत में 3739 पदों पर नियुक्ति होगी. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी और मेधा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. 25-27 मार्च तक इन शिक्षकों को नियुक्तिपत्र दे दिया जायेगा.
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि सभी जिलों के लिए विषयवार रिक्तियां जारी होने से अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले पता चल सकेगा कि किस जिले में किस विषय के कितने पद हैं. इसके अलावा सभी जिलों की वेबसाइट और नियोजन इकाइयों में भी विषयवार रिक्तियां जारी की गयी हैं.
पंचायत शिक्षक (क्लास एक से पांच)
जिला हिंदी उर्दू
मधुबनी 881 867
औरंगाबाद 2023 483
अररिया 1612 950
मुजफ्फरपुर 2684 1243
नवादा 1312 531
पटना 1302 1298
समस्तीपुर 3500 1017
सीतामढ़ी 1080 860
गया 1628 287
भोजपुर 1831 699
अन्य जिलों में पदों की संख्या-पेज 17
पंचायत शिक्षक ..
दरभंगा 1481 590
अरवल 482 169
बांका 2326 600
बेगूसराय 1419 859
भागलपुर 771 604
बक्सर 345 308
पूर्वी चंपारण 2139 1058
गोपालगंज 969 212
जमुई 1251 425
जहानाबाद 1251 275
कैमूर 728 558
कटिहार 814 576
खगड़िया 547 367
किशनगंज 998 187
लखीसराय 88 154
मधेपुरा 1473 759
मुंगेर 717 286
नालंदा 1785 850
पूर्णिया 2318 1012
रोहतास 1578 949
सहरसा 271 455
सारण 960 936
शेखपुरा 530 86
शिवहर 175 40
सीवान 283 467
सुपौल 1390 499
वैशाली 1296 979
पश्चिमी चंपारण 1169 1143

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें