संवाददाता,पटनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उंगली उठाने वाले जदयू के दोनों प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी से बरखास्त करने की मांग की है. राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन कुशवाहा ने कहा कि दोनों भाजपा को मजबूत करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं ताकि बिहार में भाजपा के खिलाफ बनने वाला धर्मनिरपेक्ष गंठबंधन कमजोर हो. कुशवाहा ने राकांपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागमणि की समरस समाज पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पार्टी बनने से पहले ही बिखर चुकी है. कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी केवल जदयू के मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. यदि कोई मुख्यमंत्री को मान-सम्मान के साथ दावत देता है, तो इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इधर,नागमणि के समरस समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह के राकांपा में शामिल होने का स्वागत करते हुए युवा राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार ज्ञानेंद्र व मनोरंजन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि नागमणि की पार्टी बनने से पहले ही बिखर गयी है. क्योंकि युवाओं में राकांपा के प्रति काफी उत्साह है.
प्रवक्ताओं को बरखास्त करे जदयू : एनसीपी,सं
संवाददाता,पटनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उंगली उठाने वाले जदयू के दोनों प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी से बरखास्त करने की मांग की है. राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन कुशवाहा ने कहा कि दोनों भाजपा को मजबूत करने के लिए इस तरह का बयान दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement