डुमरांव. रविवार को नया भोजपुर स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में खुदाई के दौरान नवरत्न गढ़ के समीप मिले सुरंग का जायजा लेने भारतीय पुरातत्व विभाग, बिहार सरकार के डायरेक्टर डॉ अतुल वर्मा पहुंचे. डायरेक्टर श्री वर्मा ने लंबे-चौड़े भू-भाग में फैले 16वीं सदी के नवरत्न गढ़ किले के अवशेष सहित सुरंग, मकबरा, रौजा, शीतल कुंड़, झरना व कब्रिस्तान का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पकिया झरना के पास मिले कुछ अवशेषों को अपने पास एकत्रित किया. इनमें एक छोटा पत्थर मिला, जिसमें अंगूठे का निशान है. घंटो गहन निरीक्षण के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए श्री वर्मा ने बताया कि मेहराब व नक्काशी देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह मध्यकालीन समय का गढ़ है. उन्होंने बताया कि यह उस समय में शहरी क्षेत्र हुआ करता होगा और गंगा के कटाव रोकने के लिए इसके ईद-गिर्द पचास फुट से अधिक ऊंचाई की दीवार बनायी गयी होगी़ श्री वर्मा ने कहा कि सुरंग के नीचे मिला कमरा कैदखाना प्रतीत होता है. इसकी खुदाई के लिए भारत सरकार से लाइसेंस लिया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इसकी खुदाई अगले साल ही संभव है.
सुरंग के नीचे बने कमरे की खुदाई के लिए लिया जायेगा लाइसेंस
डुमरांव. रविवार को नया भोजपुर स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में खुदाई के दौरान नवरत्न गढ़ के समीप मिले सुरंग का जायजा लेने भारतीय पुरातत्व विभाग, बिहार सरकार के डायरेक्टर डॉ अतुल वर्मा पहुंचे. डायरेक्टर श्री वर्मा ने लंबे-चौड़े भू-भाग में फैले 16वीं सदी के नवरत्न गढ़ किले के अवशेष सहित सुरंग, मकबरा, रौजा, शीतल कुंड़, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement