36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबटा लें काम, छह दिन बैंक रहेंगे बंद,सं

— जनवरी में छह दिन काम रहेगा बाधित– 21 से 24 तक रहेगी हड़ताल–25 को रविवार व 26 को गणतंत्र दिवस का अवकश संवाददाता,पटना अगर आपको बैंक संबंधी कुछ जरूरी काम हो,तो पहले ही निबटा लें. जनवरी में लगातार छह दिनों की देशव्यापी हड़ताल है. ऐसे तो यह चार दिनों की हड़ताल है,लेकिन इससे छह […]

— जनवरी में छह दिन काम रहेगा बाधित– 21 से 24 तक रहेगी हड़ताल–25 को रविवार व 26 को गणतंत्र दिवस का अवकश संवाददाता,पटना अगर आपको बैंक संबंधी कुछ जरूरी काम हो,तो पहले ही निबटा लें. जनवरी में लगातार छह दिनों की देशव्यापी हड़ताल है. ऐसे तो यह चार दिनों की हड़ताल है,लेकिन इससे छह दिनों तक बैंकिंग कामकाज बाधित रहेगा. 10वें वेतन समझौता नवंबर 2012 से लंबित होने के कारण यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले 21 से 24 जनवरी तक बैंकों में हड़ताल है. इसके बाद 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. पूर्व में सात जनवरी 2015 को होने वाली बैंक हड़ताल स्थगित हो गयी थी. आइबीए ने वेतन में 11 प्रतिशत के बदले 12.5 प्रतिशत वृद्धि का आश्वासन दिया है जबकि बैंक संगठनों ने 23 प्रतिशत की मांग को घटा कर 19.5 प्रतिशत कर दिया है. 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल : बैंककर्मियों की मांग नहीं मानी गयी, तो 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैंककर्मियों का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं मानेगी. हम हड़ताल करेंगे. हमारी भी मजबूरी है. हड़ताल पर रहने पर बैंक प्रबंधन हमारा वेतन काटता है. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव संजय तिवारी ने कहा कि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है. इस कारण हमें हड़ताल करनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें