प्रभात खबर ने जब इस मुद्दे की पड़ताल की, तो पता चला कि परिवहन विभाग ने प्रति किमी किराया तो तय कर दिया गया है, लेकिन उसका क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं, यह देखने की फुरसत किसी को नहीं है. वाहनों का किराया पिछले वर्ष अगस्त में तय किया गया था. इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा अगस्त, 2014 में अधिसूचना जारी की गयी थी. पिछले साल भाड़ा नहीं घटाने के मुद्दे पर यूनियन लगातार अड़ी रही. शहर में चलनेवाले वाहनों द्वारा ज्यादा किराया लगातार वसूला जाता रहा है. शहर में तो रात होते ही कहीं डेढ़ गुना, तो कहीं दोगुना किराया वसूलना भी आम बात है.
Advertisement
तेल की कीमतें घटीं, किराया नहीं
पटना: डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार घट रही हैं, लेकिन राजधानी में ऑटो व बस किराये में कोई खास कमी नहीं हुई है. डीजल-पेट्रोल की कीमत पिछले छह माह में करीब 10 रुपये तक घटी है, लेकिन इसका किराया पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. बसों का किराया एक रुपया घटा है, लेकिन ऑटोवालों की […]
पटना: डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार घट रही हैं, लेकिन राजधानी में ऑटो व बस किराये में कोई खास कमी नहीं हुई है. डीजल-पेट्रोल की कीमत पिछले छह माह में करीब 10 रुपये तक घटी है, लेकिन इसका किराया पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. बसों का किराया एक रुपया घटा है, लेकिन ऑटोवालों की मनमानी जारी है. कई यूनियनों में बंटे ऑटोवालों ने किराया घटाने के नाम पर पिछले साल खूब ड्रामा किया, लेकिन किराया एक भी रूट पर नहीं घटा. राजधानी में बस और ऑटो किराये पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं होना, इस समस्या का एक बड़ा कारण है.
किसकी है जिम्मेवारी : किराये को नियंत्रित करने की संयुक्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बनती है. नियमों के मुताबिक इन्हें चाहिए कि वे नियम का सख्ती से पालन कराएं. शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन बनाएं और इसके साथ ही पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें घटने-बढ़ने पर यूनियन वालों को भाड़ा घटाने बढ़ाने का निर्देश जारी करे.
ट्रैफिक एसपी से करें शिकायत
अभी यदि आम लोग ज्यादा भाड़ा वसूलने की शिकायत करना चाहें, तो वे ट्रैफिक थाना में इसकी शिकायत कर सकते हैं. ट्रैफिक एसपी इस संबंध में कानून सम्मत कार्रवाई करने के लिए अधिकृत पदाधिकारी होते हैं.
विभागीय निर्देश के अनुरूप होगी कार्रवाई: सचिव
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा कहते हैं कि प्राधिकार समय-समय पर पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य घटने-बढ़ने पर निर्देश जारी करता रहता है. अभी टेंपो यूनियन ने किराया घटाया भी था. उन्होंने कहा कि बस ऑटो की नयी दर प्रति किलोमीटर के हिसाब से विभाग तय करता है. जैसे ही हमें विभाग द्वारा तय नयी दर प्राप्त होगी, हम उसे राजधानी में भी लागू कर देंगे.
बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ बैठक में लेंगे निर्णय
बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. हमने पहले भी किराया घटाया था, लेकिन कुछ रूटों पर इसका पालन नहीं किया गया. इस विषय में यूनियन के नेताओं के साथ सोमवार को बैठक कर निर्णय लेंगे.
महानगर ऑटो यूनियन प्राधिकार तय करे भाड़ा
पटना महानगर ऑटो चालक संघ के महामंत्री राजेश चौधरी ने कहा कि पहले प्राधिकार ऑटो का भाड़ा तय करे, इसके बाद हम किराया प्रशासन के मुताबिक ही लेंगे. इस संबंध में हमने पहले भी कई बार अपील की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement