17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पूर्व विधायक के घर में लगायी आग, सदमे से हुई मौत

रजौन (बांका): शनिवार की शाम धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक रामरूप के घर में अपराधियों ने आग लगा दी, जिससे घर के सभी सामान जल गये. सदमे से पूर्व विधायक रामरूप की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी. रामरूप 1985 से लेकर 1990 तक धोरैया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे थे. जानकारी के […]

रजौन (बांका): शनिवार की शाम धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक रामरूप के घर में अपराधियों ने आग लगा दी, जिससे घर के सभी सामान जल गये. सदमे से पूर्व विधायक रामरूप की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी. रामरूप 1985 से लेकर 1990 तक धोरैया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे थे.

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक अमरपुर पीएचसी में कार्यरत बेटे ओम कुमार के साथ किसी काम के लिए बांका गये थे. इसी दौरान अपराधियों ने घर में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पहुंचे और घर को जलते देखा, जिसके बाद सदमे में वे गिर गये. बेहोशी की हालत में उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार से ही पुनसिया बेंगा टोले के रहनेवाले सुभाष यादव द्वारा धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

कल ही बदमाशों के द्वारा उपद्रव करने की जानकारी पुलिस को दी गयी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मदद नहीं की.

ओम कुमार, पूर्व विधायक पुत्र

आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. अगर स्थानीय पुलिस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो जांच की जायेगी.

डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें